BCCI Shares Video: टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. यह मैच काफी रोमांचक रहा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को भारतीय टीम की शानदार जीत का जश्न मनाने का वीडियो ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. इसमें टीम के खिलाड़ी अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाते दिख रहे हैं. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. 


वीडियो शेयर कर बीसीसीआई ने यह लिखा 
बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हम आपके साथ द ओवल में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद की कुछ अनदेखे दृश्य और प्रतिक्रियाओं को साझा कर रहे हैं." इसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, "हम बहुत खुश हैं, जब आप इंग्लैंड जैसी जगह पर खेल रहे हैं और आप सीरीज में 2-1 से आगे हैं इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती."






क्या बोले उमेश यादव
इसी बीच तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा, "हम जानते थे कि पांचवें दिन पिच सपाट थी और हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत थी. हमने सही लेंथ पर गेंदबाजी की क्योंकि हमें पता था कि हमें विकेट मिलने वाले हैं." उमेश ने मैच की दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. 


शार्दुल ठाकुर का जीत में रहा अहम योगदान
शार्दुल ठाकुर ने कहा, "जिस दिन मुझे पता चला कि मैं यह मैच खेल रहा हूं, उसी दिन से मैने योजना बनाने की शुरुआत कर दी थी. मैं टीम के जीत में अहम योगदान देना चाहता था जिससे टीम को मैच जीतने में मदद मिले." शार्दुल ने टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया और दूसरे पारी में दो अहम विकेट भी लिए, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का भी विकेट शामिल था. 


10 सितंबर से खेला जाएगा सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर इतिहास रचना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबरी करने की पूरी कोशिश करेगी. इस वक्त भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है और ऐसे में इसी प्लेइंग इलेवन के साथ टीम अगले मैच में उतर सकती है. 


यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: ओवल टेस्ट जीतने के बाद Virat Kohli की जमकर हो रही तारीफ, जानें क्या बोले इंग्लैंड के दिग्गज


WTC Points Table: WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, ओवल टेस्ट में जीत का मिला फायदा