India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन (edgbaston test) में आज से पांचवां टेस्ट खेला जाएगा. नियमित कप्तान रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आखिरी टेस्ट की कमान सौंपी गई है, वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. मैच शुरू होने से पहले शुक्रवार सुबह भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का पुष्पा अवतार देखने को मिला. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलविराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रैक्टिस के दौरान संकेत दिए कि वह इस टेस्ट में पुष्पा स्टाइल में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कुछ दिनों पहले साउथ इंडियन मूवी पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप काफी फेमस हुआ था. बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज इसमें रंगे नजर आए थे. भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर भी पुष्पा का बुखार चढ़ा था.

 

सीरीज में 2-1 से आगे भारतभारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 2021 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सीरीज का आखिरी टेस्ट नहीं खेला जा सकता था. सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना रखी है. अगर भारत आखिरी टेस्ट जीतती है या ड्रा करा लेती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. यह मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी काफी प्रमुख है.

आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीमजसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

ये भी पढ़ें...

IND vs ENG: आखिरी 2 टी20-वनडे में संजू सैमसन को जगह नहीं मिलने पर भड़के फैंस, बोले- उन्हें क्या संन्यास ले लेना चाहिए

Jasprit Bumrah के टेस्ट कप्तान बनने पर आया वाइफ Sanjana का रिएक्शन, इस तरह ज़ाहिर की खुशी