IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच आज यानी 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारत इस सीरीज में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए पांचवें टेस्ट मैच को भी जीतना चाहेगा. इसी मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन अपने शानदार करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे होंगे. रवि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 99 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने अभी तक 23.91 की शानदार औसत से 507 विकेट झटके हैं. इस 100वें मैच को खास बनाने के लिए उनका परिवार उनके साथ देने पहुंचा.


रवि अश्विन के लिए भावुक लम्हा


भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम मैदान पर नजर आई और विशेष रूप से सभी खिलाड़ियों को रवि अश्विन के लिए सम्मान प्रकट करते देखा गया. अश्विन अपनी पत्नी प्रीति नारायण और दोनों बेटियों के साथ दिखाई दिए. यह भावुक लम्हा भारतीय स्पिन गेंदबाजी के मास्टरमाइंड रवि अश्विन का मनोबल बढ़ा रहा होगा. रवि अश्विन और प्रीति नारायण ने साल 2011 में शादी रचाई थी और तभी से दोनों साथ हैं और धर्मशाला में उनका साथ होना अश्विन को एक बार फिर इंग्लैंड की धज्जियां उधेड़ने में मदद करेगा.


प्रीति, रवि अश्विन के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहती हैं कि उन दोनों ने अश्विन के डेब्यू के कुछ ही दिनों बाद शादी रचाई थी और ये 99 टेस्ट मैचों का सफर न जाने कैसे निकल गया. प्रीति का जीवन भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है क्योंकि शादी के तुरंत बाद वो अश्विन के साथ कोलकाता चली गई थीं, जहां उन्हें वेस्टइंडीज के साथ मैच खेलना था. प्रीति ने उस लम्हे के बारे में भी बताया जब शादी के समय उन्हें बाकी फोटोग्राफर दिख रहे थे, लेकिन वही नहीं दिखा रहा था, जिसे उन्होंने तस्वीरें खींचने के पैसे दिए थे.


अश्विन इस सीरीज में अभी तक 4 मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं और परिवार का साथ होना धर्मशाला के मैदान पर अश्विन का मनोबल बढ़ाएगा, जिससे वो अपने टेस्ट करियर में 36वीं बार 5-विकेट हॉल हासिल करने की कोशिश करेंगे. यह देखने योग्य बात होगी कि इस मैदान पर उनकी फिरकी कितनी कारगर रह पाती है.


यह भी देखें: ISPL: सचिन तेंदुलकर ने आमिर हुसैन लोन का किया सम्मान, दिव्यांग क्रिकेटर से एक्सचेंज की जर्सी