India vs England 4th Test: रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की है. चौथे टेस्ट में अंग्रेजों ने भारतीय टीम के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं. ऐसे में चौथे दिन यानी आज भारत को जीत के लिए सिर्फ 152 रन और बनाने हैं. 


पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया रांची में जीत के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. तीसरे दिन स्टम्प्स के समय कप्तान रोहित शर्मा 24 और यशस्वी जायसवाल 16 रनों पर नाबाद लौटे. दोनों आसानी से इंग्लिश स्पिनर्स के खिलाफ रन बना रहे थे. इन दोनों ही बल्लेबाजों को शोएब बशीर, टॉम हार्टले और जो रूट की तिकड़ी के खिलाफ रन बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई. 


दूसरी पारी में सिर्फ 145 रनों पर सिमटी इंग्लैंड 


पहली पारी में 353 रन बनाने वाली इंग्लिश टीम दूसरी पारी में सिर्फ 145 रनों पर ही सिमट गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ओपनर जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. क्रॉली ने अपनी पारी में सात चौके जड़े. एक समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 110 रन था. क्रॉली और बेयरस्टो आसानी से रन बना रहे थे, लेकिन फिर कुलदीप यादव ने क्रॉली को बोल्ड आउट करके मैच का पासा ही पलट दिया. इंग्लैंड ने सिर्फ 35 रनों के अंतराल पर अंतिम सात विकेट गंवाए. दूसरी पारी में जो रूट 11, बेन स्टोक्स 04, बेन फोक्स 17 और बेन डकेट सिर्फ 15 रन ही बना सके. इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. 


भारतीय स्पिनर्स छाए, अश्विन ने खोला पंजा


दूसरी पारी में भारत के लिए स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने ही लिए. अश्विन ने 51 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं कुलदीप यादव ने 22 रन देकर चार विकेट झटके. इसके अलावा एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला. इससे पहले पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को संकट से निकाला था. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 307 रन बना सकी थी. 


यह भी पढ़ें-


IND vs ENG: भारतीय स्पिनर्स के सामने फुस्स हुआ बैजबॉल, मैकुलम-स्टोक्स के दौर में पहली बार हुआ ऐसा