अहमदाबाद: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक पांच विकेट खोकर 144 रन बना लिए. चाय के समय ओली पोप 21 और डैन लॉरेंस 15 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरे सत्र में बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो के विकेट गिरे.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही. भारत के लिए अक्षर पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया. भारत चार मैचों की सीरीज में 2:1 से आगे है.


अक्षर, सिराज ने इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (2/48) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/34) के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. भारत की तरफ से अक्षर ने दो, मोहम्मद सिराज ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया. रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा इस मैच में अभी तक विकेट लेने में नाकाम रहे हैं.


इससे पहले, इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. अक्षर ने सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ले को बोल्ड कर सस्ते में आउट किया और इंग्लैंड को पहला झटका दिया. सिब्ले ने आठ गेंद खेल दो रन बनाए.


इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन सिराज ने रूट को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया. रूट ने नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाए. लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 74 रन बनाए. बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन सिराज ने बेयरस्टो को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को एक और झटका दे दिया. बेयरस्टो ने 67 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 28 रन बनाए.


स्टोक्स ने इसके बाद ओली पोप के साथ पारी आगे बढ़ाई और सधी हुई बल्लेबाजी कर अपने टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक पूरा किया. टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश की. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई.


ये भी पढ़ें-
कप्तान कोहली ने एक और कीर्तिमान किया अपने नाम, बतौर कप्तान 60 टेस्ट मैच खेलकर की धोनी की बराबरी


पोलार्ड ने एक ओवर में लगाए छह छक्के, जानें अब तक कितने खिलाड़ियों ने किया यह कारनामा