IND vs ENG 3rd Test: भारत की शानदार जीत, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

India vs England, 3rd Test: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Feb 2021 08:02 PM
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारत को 49 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंडिया ने सिर्फ 7.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारत को 49 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंडिया ने सिर्फ 7.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. अक्षर पटेल ने दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट झटके. उन्होंने इस टेस्ट में कुल 11 विकेट लिए. वहीं अश्विन ने सात विकेट झटके.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई है. इन दोनों के बीच अब तक 4.3 ओवर में 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रोहित 10 और गिल 13 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.
डिनर ब्रेक के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है. भारत को अब जीत के लिए 38 रन बनाने हैं और उसके सभी विकेट शेष हैं. शुभमन गिल ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया.

भारत ने डिनर ब्रेक तक बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा छह और शुभमन गिल एक रन बनाकर कनाबाद हैं. इंडिया को अब जीत के लिए 38 रन बनाने हैं.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहा तीसरा टेस्ट इंडिया ने अपनी मुट्ठी में कर लिया है. पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद इंडिया ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को सिर्फ 81 रनों पर समेट दिया. इस तरह भारत को जीत के लिए 49 रनों का टारगेट मिला. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. वहीं भारत के लिए अक्षर पटेल ने पांच और अश्विन ने चार विकेट झटके.
80 रनों पर इंग्लैड ने अपना 9वां विकेट गवां दिया है. जैक लीच नौ रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आर अश्विन ने अपना शिकार बनाया. अश्विन का इस पारी में यह चौथा विकेट है.
80 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपना आठवां विकेट खो दिया है. उसकी कुल बढ़त अभी तक सिर्फ 47 रन की हुई है. पहली पारी में छह विकेट लेने वाले अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट ले लिए. वह डे नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.


इंग्लैंड का स्कोर 77 रन हुआ है और उसने अपने सात विकेट खो दिए हैं. इंग्लैंड भारत के स्कोर से सिर्फ 45 रन फिलहाल आगे है. टीम इंडिया इस मैच में अपनी मजबूत पकड़ बनाती हुई दिखाई दे रही है.
रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ी कामयाबी टेस्ट क्रिकेट में हासिल कर ली है. उन्होंने 77 टेस्ट मैच में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं.
इंग्लैंड को सातवां विकेट गिर गया है. अश्विन ने एक और सफलता भारतीय टीम को दिलवाया है. उन्होंने जोफ्रा आर्चर को खाता भी नहीं खोलने दिया. इंग्लैंड का स्कोर 68 रन पर सात विकेट के नुकसान पर बन गया है.



टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड को छठा झटका लग गया है. अश्विन ने पोप को 12 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया है.

इंग्लैंड को पांचवां झटका लग गया है. अक्षर पटेल ने जो रूट को पवेलियन की राह दिखा दी है. उन्होंने 19 रन बनाए. इंग्लैंड ने 55 रन पांच विकेट खोकर बना लिए हैं.
50 रनों पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया है. बेन स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अश्विन ने पेवलियन भेजा. अभी तक इंग्लैंड की कुल बढ़त सिर्फ 17 रनों की हुई है.
इंग्लैंड के 50 रन पूरे हो गए. बेन स्टोक्स 25 और जो रूट 18 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. हालांकि, इंग्लैंड की कुल बढ़त अभी सिर्फ 17 रन की ही हुई है.

बेन स्टोक्स ने अश्विन की दो गेंदो पर लगातार दो चौके जड़े. इसके साथ ही वह 21 रन पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 42 रन हो गया है.
इंग्लैंड की अब एक रन की बढ़त हो गई है. उसका कुल स्कोर तीन विकेट पर 34 रन है. बेन स्टोक्स 17 और जो रूट 14 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.
बेन स्टोक्स ने अश्विन की बॉल पर स्लॉग स्वीप लगाकर बेहतरीन चौका जड़ा. इसके साथ ही इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन हो गया है.
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 10 ओवर में सिर्फ 24 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए हैं. वो अभी भी भारत से नौ रन पीछे है. इंडिया के लिए पहली पारी में छह विकेट लेने वाले अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में तीन विकेट ले लिए हैं.
19 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है. डोमिनिक सिब्ले सात रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए. इस टेस्ट में पटेल का यह 9वां विकेट है. इंग्लैंड अभी भी भारत ने 14 रन पीछे है.
इंग्लिश बल्लेबाज़ भारतीय स्पिनर्स के सामने संघर्ष कर रहे हैं. पिच से अक्षर पटेल और आर अश्विन को काफी मदद मिल रही है. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 17 रन है.
दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराह रही है. जोरी रन पर दो विकेट गवाने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 14 रन हो गया है. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल की थी.
145 रनों पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने गज़ब का पलटवार किया है. इंग्लैंड ने जीरो पर ही अपने दो विकेट गवां दिए. जैक क्रॉली और जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में मेहमान टीम ने शानदार वापसी की है. पहली पारी में महज़ 112 रनों पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लिश टीम ने भारत को उसकी पहली पारी में सिर्फ 145 रनों पर समेट दिया है. हालांकि, इंडिया को 33 रनों की बढ़त मिल गई है. पहले दिन तीन विकेट पर 99 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने दूसरे दिन सिर्फ 46 रनों पर अपने सात विकेट गवां दिए. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने सिर्फ आठ रन देकर पांच विकेट झटके.
दूसरे दिन के अभी तक खेल में भारत ने 45 रनों पर अपने छह विकेट गवां दिए हैं. इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 144 रन है और उसकी कुल बढ़त 32 रनों की हो गई है.
जैक लीच की गेंद पर इशांत शर्मा ने छक्का जड़ा. इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 141 रन हो गया है. भारत की कुल बढ़त 29 रनों की हो गई है.
134 रनों के स्कोर पर भारत का 9वां विकेट गिर गया है. अश्विन 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी जो रूट ने पवेलियन भेजा. रूट का यह चौथा विकेट है.
125 रनों के स्कोर पर ही भारत का आठवां विकेट भी गिर गया. सुंदर के बाद अक्षर पटेल भी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए.
125 रनों के स्कोर पर भारत के सात विकेट गिर गए हैं. वॉशिंगटन सुंदर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. उन्हें जो रूट ने बोल्ड आउट किया. पहले दिन बैकफुट पर रहने वाली इंग्लैंड ने दूसरे दिन गज़ब की वापसी की है.
जैक लीच की गेंद पर अश्विन ने शानदार चौका जड़ा. यह उनकी दूसरी बाउंड्री है. इसके साथ ही इंडिया का स्कोर छह विकेट पर 125 रन हो गया है और उसकी कुल बढ़त 13 रनों की हो गई है.
पिछले टेस्ट में शतक लगाने वाले आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर इस समय क्रीज़ पर हैं. अश्विन छह रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं सुंदर ने अभी खाता नहीं खोला है. अश्विन से सभी को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
117 रनों के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिर गया है. ऋषभ पंत एक रन बनाकर जो रूट की गेंद पर कैच आउट हो गए. भारत की इस वक्त कुल बढ़त पांच रनों की है.
जेम्स एंडरसन के ओवर से कोई रन नहीं आया. रहाणे को हालांकि दूसरे दिन के पहले ओवर में एंडरसन की गेंदों पर किसी तरह की परेशानी भी नहीं हुई. अब रोहित शर्मा स्ट्राइक पर हैं जो कि 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की ओर से लीच दूसरा ओवर लेकर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे मैदान पर आ चुके हैं. रोहित 57 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाएंगे. रहाणे ने अपना खाता खोला है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन है. इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन को गेंदबाजी का जिम्मा दिया है.
पिछले मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप की थी. इंडिया को एक बार फिर से इन दोनों खिलाड़ियों के एक अच्छी साझेदारी की उम्मीद होगी. अगर इंडिया पहली पारी में 150 रन की बढ़त बनाने में कामयाब हो जाता है तो इंग्लैंड का वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. कुछ देर बाद ही खिलाड़ी मैदान में होंगे.
पिछले मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप की थी. इंडिया को एक बार फिर से इन दोनों खिलाड़ियों के एक अच्छी साझेदारी की उम्मीद होगी. अगर इंडिया पहली पारी में 150 रन की बढ़त बनाने में कामयाब हो जाता है तो इंग्लैंड का वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. कुछ देर बाद ही खिलाड़ी मैदान में होंगे.
इंडिया अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना चाहती है तो उसके लिए यह मैच बेहद ही अहम है. अगर इंडिया डे नाइट टेस्ट में जीत दर्ज कर लेती है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में फाइनल मुकाबला खेलना लगभग तय हो जाएगा. मैच गंवाने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के फाइनल खेलने की संभावना बन जाएगी.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में 227 रन से जीत दर्ज की. दूसरे टेस्ट में इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन से जीत हासिल कर पहले मुकाबले में मिली हार का हिसाब बराबर किया.
पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की है. रोहित शर्मा 82 गेंद पर 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा की पारी में 9 चौके शामिल रहे हैं. रोहित शर्मा की नज़रें लगातार दूसरा टेस्ट शतक जड़ने पर होंगी. पिछले मैच में रोहित ने 161 रन की शानदार पारी खेली थी.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. मैच के पहले दिन इंडिया ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. इंडिया ने तीन विकेट गंवाकर 99 रन बनाए हैं. इंडिया पहली पारी में इंग्लैंड से सिर्फ 13 रन पीछे है और अभी उसके हाथ में सात विकेट हैं. इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गया था.
नमस्ते! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हमारे इस ब्लॉग में हम आपको इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. दिनभर पल पल के अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

India vs England, 3rd Test, Day 2 Cricket Score Live Updates: इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मैचों की तीसरा का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इंडिया ने पहले दिन के खेल का अंत होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. इंडिया इंग्लैंड से पहली पारी में 13 रन पीछे हैं. रोहित शर्मा 57 रन बनाकर खेल रहे हैं.


 


इंडिया ने इंग्लैंड के पहली पारी के 112 रन के जवाब में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप की. शुभमन गिल 11 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने.


 


लीच ने इंग्लैंड को जल्द ही दूसरी सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही शानदार फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा चार गेंद में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर इंडिया की पारी को संभाला.


 


कोहली और रोहित शर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप हुई. विराट कोहली दिन का खेल खत्म होने से पहले 27 रन बनाकर लीच की गेंद पर बोल्ड हो गए. रोहित शर्मा हालांकि 57 रन बनाकर और रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद रहे.


 


इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड की पूरी टीम पहले दिन दूसरे सेशन में 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 6 विकेट लिए जबकि अश्विन के खाते में तीन विकेट आए.


 


बता दें कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अगर टीम इंडिया इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो इस साल जून में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वह अपने जगह लगभग पक्की कर लेगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.