Ravichandran Ashwin Replacement: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से अचानक रविचंद्रन अश्विन बाहर हो गए हैं. अश्विन अचानक तीसरा टेस्ट छोड़कर घर चले गए हैं. वह अब इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में उन्हें लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अब तीसरे टेस्ट में अश्विन की जगह कोई और खिलाड़ी खेल सकता है? खैर, यहां आपको हर सवाल का जवाब मिल जाएगा. 


तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने सिर्फ 35 ओवर में ही 207 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट सिर्फ 118 गेंद में 133 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक 21 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ क्रीज पर जो रूट हैं. वह 13 गेंद में 9 रनों पर हैं. इंग्लिश टीम अब भारत से सिर्फ 238 रन पीछे है. 


अश्विन का जाना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका 


अश्विन का अचानक जाना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. माना जा रहा है कि अश्विन के जाने से रोहित ब्रिगेड की ताकत आधी हो गई है. अश्विन के जाने से अब भारतीय टीम के पास सिर्फ चार गेंदबाज बचते हैं. ऐसे में अब तेज गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. वहीं जडेजा और कुलदीप का भार भी बढ़ गया है. 


क्या भारतीय टीम को मिल सकता है अश्विन का रिप्लेसमेंट


क्रिकेट में बहुत कम बार ही ऐसा देखा गया है कि कोई खिलाड़ी मैच के बीच ही बाहर हो जाए. कई बार ऐसा देखा गया है कि खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से मैच के बीच बाहर हुआ है. हालांकि, ऐसी स्थिति में टीम रिप्लेसमेंट की मांग कर सकती है. हालांकि, रिप्लेसमेंट तब ही मिलेगा जब विपक्षी टीम का कप्तान इजाज़त दे. एमसीसी के नियम 1.2.2 के अनुसार, प्लेइंग इलेवन देने के बाद विपक्षी टीम के कप्तान की सहमति के बिना किसी भी खिलाड़ी को बदला नहीं जा सकता. हालांकि, नियम संख्या 1.2.1 के अनुसार टीम के कप्तान को टॉस से पहले अपने 12वें खिलाड़ी का नाम देना होता है, जो टीम इंडिया ने इस मैच में नहीं किया. ऐसे में रोहित शर्मा को चाह कर भी अश्विन का रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाएगा. अब अश्विन की जगह कोई खिलाड़ी सिर्फ फील्डिंग ही कर सकता है. उसे गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं होगी.