IND vs ENG: टीम इंडिया ने तीसरे दिन तक बनाई 322 रनों की बढ़त, यशस्वी-शुभमन ने अंग्रेजों को दिन में दिखाए तारे

India vs England 3rd Test Day 3: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में तीसरे दिन तक 322 रनों की बढ़त बना ली है. यशस्वी जायसवाल ने शतक और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया है.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 17 Feb 2024 05:05 PM

बैकग्राउंड

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज इस टेस्ट का तीसरा दिन...More

IND vs ENG Score Updates: टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाई 322 रनों की बढ़त

टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए. उसने 322 रनों की बढ़त बना ली है. यशस्वी ने शतक जड़ा. शुभमन गिल 65 रन बनाकर नाबाद रहे. कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं. यशस्वी पीठ में दर्द की वजह से रिटायर हर्ट हो गए थे. उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. रजत पाटीदार जीरो पर आउट हुए. इससे पहले रोहित शर्मा 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


इंग्लैंड के लिए जो रूट और टॉम हार्टली ने एक-एक विकेट लिया. राजकोट टेस्ट में अब दो दिन शेष हैं. भारत के पास अभी 8 विकेट हैं. उसने 300 से ज्यादा रनों की बढ़त भी बना ली है. लिहाजा इंग्लैंड के लिए यहां थोड़ा मुश्किल स्थिति बन गई है.


अब कल नए लाइव ब्लॉग के साथ हाजिर होंगे. आप एबीपी न्यूज पर लेटेस्ट खबरें पढ़ सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने रहने के लिए धन्यवाद.