Joe Root: राजकोट में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की हालत पतली दिख रही है. दूसरी पारी में बैटिंग कर रही भारतीय टीम ने मुकाबले का तीसरा दिन खत्म होने तक 196/2 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं, जिसके साथ उन्होंने 322 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन इन सबके बीच इंग्लिश मीडिया ने अपने ही पूर्व कप्तान जो रूट को सरेआम खराब शॉट के लिए खरी-खोटी सुना दी. 


जो रूट अब तक भारत दौरे पर फ्लॉप ही दिखे हैं. इंग्लैंड की पहली पारी में रूट बड़ा ही अजीबो-गरीब शॉट खेलकर आउट हुए थे, जिसके बाद से उनकी आलोचना होना शुरू हो गई. इंग्लिश मीडिया अपने पूर्व कप्तान को जमकर खरी-खोटी सुना रहा है. रूट स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में स्लिप में कैच दे बैठे थे. रूट के शॉट में साफ लापरवाही देखने को मिली थी. 


इंग्लिश मीडिया ने लगा दी लताड़


इंग्लैंड ने मशहूर अखबारों में से एक 'द टेलिग्राफ' ने रूट के शॉट पर लिखा, "राजकोट में जो रूट जिस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए, वो इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेवकूफाना शॉट था." आगे लिखा गया, "भारतीय टीम राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ जो भी रन बनाएगी, वो न सिर्फ इंग्लैंड को हार की तरफ ले जाएंगे बल्कि जो रूट को एक-एक रन चुभेगा, क्योंकि उन्हें पता था कि अगर वो अपना विकेट नहीं गंवाते तो इंग्लैंड की हालत इतनी खराब नहीं होती."


भारत दौरे पर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं जो रूट 


बता दें कि राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. इससे पहले विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में रूट ने क्रमश: 5 और 16 रन बनाए थे. वहीं हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भी रूट कुछ खास नहीं कर सके थे. हैदराबाद टेस्ट की दोनों पारियों में रूट ने क्रमश: 29 और 2 रन स्कोर किए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में 'रिटायर्ड हर्ट' हो चुके यशस्वी जायसवाल फिर से कर पाएंगे बैटिंग? जानिए क्या कहता है ICC का नियम