India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में 13 से 17 फरवरी तक होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो गई है. भारतीय टीम के प्रशंसकों के लिए यह टेस्ट बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस मैच से करीब एक साल बाद भारतीय स्टेडियमों में दर्शकों की वापसी होगी. हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अभी सिर्फ 50 फीसद दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाज़त दी गई है. इसके लिए तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं.


दर्शक स्टेडियम में जोश में आकर अपना होश न खोए, इसके लिए TNCA ने शर्तों के साथ ही दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाज़त दी है. जो इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उसे स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी.


दूसरे टेस्ट में 15 हज़ार दर्शक आ सकेंगे स्टेडियम


भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में करीब 15 हजार दर्शक स्टेडियम आकर मैच का आनंद ले सकेंगे. हालांकि, कोरोना के लक्षण वाले दर्शक को स्टेडियम आने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही स्टेडियम के अंदर सभी को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.


TNCA की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, "दूसरे टेस्ट के लिए स्टेडियम आने वाले दर्शकों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा. दर्शकों को ऐसे मास्क का इस्तेमाल करना होगा, जिससे उनका मुंह और नाक ढका रहे. साथ ही स्टेडियम परिसर में हर समय सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा."


इसमें आगे कहा गया, "कोविड-19 के किसी भी लक्षण जैसे- बुखार, खांसी, जुकाम आदि को दर्शाने वाले व्यक्ति को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी."


नियमों की अनदेखी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई


अधिकारियों ने प्रशंसकों से किसी भी तरह के नस्लीय व्यवहार से दूर रहने का सुझाव देते हुए कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बयान के मुताबिक, "दर्शकों को स्टेडियम के अंदर नस्लीय, धार्मिक या राजनीतिक गतिविधियों के अलावा अभद्र भाषा के इस्तेमाल के खिलाफ आगाह किया जाता है. इससे खेल में खलल पड़ सकता है और ऐसे व्यक्तियों से कानून के अनुसार निपटा जायेगा. साथ ही कोविड-19 और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी."


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG: इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले तीसरे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बने इशांत शर्मा, कपिल देव और ज़हीर खान के क्लब में हुए शामिल