IND Vs ENG 2nd Test Match: चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ उनकी साझेदारी काफी महत्वपूर्ण रही.


टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन टीम ने पहला विकेट जीरो रन पर ही गंवा दिया था. एक समय टीम इंडिया 86 रन पर तीन विकेट गंवाकर काफी मुश्किल स्थिति में नज़र आ रही थी. लेकिन और रहाणे ने टीम को संभाल लिया. रोहित और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी की बदौलत इंडिया वापसी करने में कामयाब रहा.


रिषभ पंत से साझेदारी की उम्मीद


रहाणे ने कहा, "हमें पता था कि पिच पहले दिन से ही टर्न होगी. टॉस जीतना टीम के लिए अच्छा रहा. पहले रोहित और पुजारा, इसके बाद मेरे और रोहित के बीच हुई साझेदारी काफी महत्वपूर्ण रही. रोहित ने कहा था कि विकेट पर सकारात्मक रहना जरुरी है. पहले टेस्ट में जो हुआ वो अतीत था और मैं इस पिच पर सकारात्मक रहना चाहता था."


रहाणे ने इस पिच पर पहली पारी में 350 या 360 रन के स्कोर को अच्छा बताया है. उन्होंने कहा, "हमने स्वीप को लेकर रणनीति बनाई थी और इस पर चर्चा की थी. मेरा मानना था कि पहले 20-30 गेंद काफी महत्पवूर्ण है. इसके बाद आपको गेंद की तेजी और बाउंस का अंदाजा लग जाता है. इस पिच पर सकारात्मक रहना जरुरी था. टीम के लिए 50-60 रन और बनाना अच्छा रहेगा. रिषभ अभी क्रीज पर मौजूद हैं और एक या दो साझेदारी और बन गई तो अच्छा रहेगा."


IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में भी दर्शकों को स्टेडियम आने की होगी इजाज़त, कल से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग