IND vs ENG 2nd Test Live Streaming And Telecast: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले की शुरुआत 02 फरवरी से होगी, जो विशाखापटनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 28 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरा मुकाबला जीत सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर लाना चाहेगी. 


पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया को दूसरा झटका ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मिडिल ऑर्डर बैटर केएल राहुल के रूप में लगा था. दोनों ही खिलाड़ी पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. ऐसे में मुख्य प्लेयर्स के न होते हुए टीम इंडिया के लिए दूसरा टेस्ट बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं इस दिलचस्प मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं. 


कब होगा मैच?


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 02 फरवरी, शुक्रवार से खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी. 


कब खेला जाएगा मुकाबला?


भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापटनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 


टीवी पर कहां देखें लाइव?


विशाखापटनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को भारत में टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. 


फ्री में कहां देखें लाइव?


भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को 'जियोसिनेमा' के ज़रिए फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. 


दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड


यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, सरफराज खान, आवेश खान, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, ध्रुव जुरेल.  


दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड


जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैनियल लॉरेंस, गस एटकिंसन.


 


ये भी पढे़ं...


IND vs ENG: दो डेब्यू सहित कुल चार बदलाव होना तय, दूसरे टेस्ट के लिए इस तरह सेट हो सकती है भारत की प्लेइंग-11