IND vs ENG 2nd T20: भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई में 2विकेट से हराया, तिलक वर्मा का दमदार अर्धशतक

IND vs ENG 2nd T20: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हरा दिया. उसने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

एबीपी लाइव Last Updated: 25 Jan 2025 10:43 PM

बैकग्राउंड

IND vs ENG 2nd T20 Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जाएगा....More

IND vs ENG 2nd T20: भारत ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे मैच में हराया, तिलक का दमदार प्रदर्शन

भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 19.2 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.


भारत के लिए तिलक वर्मा ने 72 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने इस नाबाद पारी के दौरान 5 छक्के और 4 चौके लगाए. वाशिंगटन सुंदर ने 26 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.


हमारे साथ जुडे़ रहने के लिए धन्यवाद.