IND vs ENG Floodlight Failure: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जा रहा है. टीम इंडिया की पारी के दौरान लाइट चली गई. कटक के बाराबाती स्टेडियम की एक फ्लडलाइट अचानक खराब हो गई. इस वजह से मैदान पर रौशनी कम हो गई. लाइट जाने के बाद मैच काफी देर तक रुका रहा. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया की विस्फोटक शुरुआत हुई.
इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 48 रन बना लिए. इस दौरान रोहित शर्मा ने खबर लिखने तक 18 गेंदों में 29 रन बनाए. रोहित ने इस पारी में 3 छक्के और एक चौका लगाया. शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 17 रन बनाए. गिल ने 3 चौके लगाए. लेकिन इसके बाद लाइट में दिक्कत आ गई.
कटक स्टेडियम में दो बार लाइट में आई दिक्कत -
दरअसल भारतीय पारी के छठे ओवर के दौरान फ्लडलाइट में दिक्कत आ गई. इस वजह से मैच कुछ देर के लिए रोका गया. लेकिन इसके बाद एक ही गेंद हुई और फिर लाइट में खराबी आ गई. इस वजह से मैच को बीच में रोकना पड़ा. यह देखकर टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए. इंग्लैंड के खिलाड़ी भी मैदान से बाहर चले गए.
फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा -
लाइट में दिक्कत की वजह से मैच रुक गया. भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला. एक्स पर टीम इंडिया के फैंस ने कई पोस्ट शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Six Record: रोहित शर्मा ने कटक में रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ तोड़ा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड