Varun Chakravarthy: कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा है. भारत के लिए वरूण चक्रवर्ती अपना पहला वनडे इंटरनेशनल खेल रहे हैं. इस तरह वरूण चक्रवर्ती ने 33 साल और 164 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया. बहरहाल, वरूण चक्रवर्ती भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं. वहीं, इस फेहरिस्ट में फारुख इंजीनियर टॉप पर हैं. फारुख इंजीनियर ने 36 साल और 138 दिन की उम्र में भारत के लिए पहला वनडे खेला था. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वरूण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था.
अब चैंपियंस ट्रॉफी में वरूण चक्रवर्ती को मिलेगा मौका?
वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वरूण चक्रवर्ती की किस्मत खुल सकती है. दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट पर संशय की स्थिति बनी हुई है. लिहाजा, अगर जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हुए तो वरूण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि टीम मैनेजमेंट का फैसला क्या होता है, लेकिन इतना साफ है कि वरूण चक्रवर्ती की दावेदारी बेहद मजबूत है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह वरूण चक्रवर्ती पहली पसंद हो सकते हैं.
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कटक में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 40 ओवर के बाद 4 विकेट पर 230 रन है. इस समय जोस बटलर और जो रूट क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत ने नागपुर में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. लिहाजा, आज कटक में भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, जोस बटलर की इंग्लैंड मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-