IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है. पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां अब तक टीम इंडिया को कभी भी टेस्ट मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर नवंबर 2010 में पहला मुकाबला खेला था, तब से लेकर अब तक यहां 5 टेस्ट मैच हुए हैं. भारत को 4 में जीत मिली है व एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. जानें इस मैदान का टेस्ट रिकॉर्ड्स का पूरा लेखा-जोखा..


1. सर्वोच्च स्कोर: फरवरी 2017 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां हुए मुकाबले की पहली पारी में 6 विकेट खोकर 687 रन का विशाल स्कोर बनाया.
2. निम्नतम स्कोर: अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज की टीम इस मैदान पर मात्र 127 रन पर ढेर हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: मार्च 2013 में भारतीय टीम ने यहां ऑस्ट्रेलिया को पारी और 135 रन के अंतर से हराया.
4. सबसे छोटी जीत: इस मैदान पर सबसे छोटी जीत भी किसी बड़ी जीत से कम नहीं है. फरवरी 2017 में भारतीय टीम ने यहां बांग्ला टीम को 208 रन से पटखनी दी थी.
5. सबसे ज्यादा रन: यहां चेतेश्वर पुजारा ने 4 मैचों की 5 पारियों में 510 रन जड़े हैं.
6. सबसे बड़ी पारी: न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम ने इस मैदान पर 225 रन की विशाल पारी खेली है. उन्होंने नवंबर 2010 में हुए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में 308 गेंद पर 225 रन जड़े थे.
7. सबसे ज्यादा शतक: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने यहां दो-दो शतक जमाए हैं.
8. सबसे ज्यादा विकेट: भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने यहां 4 मैचों की 8 पारियों में 27 विकेट निकाले हैं.
9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: अगस्त 2012 में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में अश्विन ने महज 31 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए थे.
10. सबसे बड़ी साझेदारी: ऑस्ट्रलिया के खिलाफ यहां खेले गए मार्च 2013 के टेस्ट मुकाबले में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 370 रन की साझेदारी हुई थी.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: 'स्पिनर्स भारत को टेस्ट सीरीज जिताएंगे', पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने ही कर दी अपनी टीम के हारने की भविष्यवाणी