Virat Kohli India vs Bangladesh: भारत ने विश्व कप 2023 में अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में मैच खेलेगी. यह मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम पुणे पहुंच गई है. विराट कोहली और रोहित शर्मा एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें वे एयरपोर्ट से निकलते नजर आ रहे हैं.


भारत ने पिछला मैच पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. यह मैच अहमदाबाद में खेला गया. अब पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. भारत-बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 40 वनडे मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने इस दौरान 31 मैच जीते हैं. जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश के लिए पुणे में खेले जाने वाले मुकाबले में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. उसे कड़ी टक्कर मिलेगी. इस मैच के लिए भारतीय टीम पुणे पहुंच गई है. 


भारत और बांग्लादेश के बीच इस साल सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है. यह मैच एशिया कप 2023 का था. टीम इंडिया को इस मैच में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 265 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 259 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. 


भारत-बांग्लादेश की टीमें -


भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव


बांग्लादेश - लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद , महेदी हसन






यह भी पढ़ें : IND vs PAK: तो क्या शादाब खान के कहने पर कोहली ने गिफ्ट की थी अपनी जर्सी? वीडियो देख फैंस ने किया दावा