India vs Bangladesh 2nd ODI: बांग्लादेश ने 4 दिसंबर को ढाका में खेले गए पहले वनडे में भारत पर एक विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज की. इस हार के बाद भारतीय टीम की काफी फजीहत हुई. टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि भारत दूसरे वनडे में पटलवार करने के लिए तैयार है. धवन ने पुष्टि करते हुए कहा, रविवार को चौंकाने वाली हार के बाद टीम मीटिंग हुई थी. हम दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी करेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि शार्दुल ठाकुर फिट हैं. वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. 


हमें सुधार की जरूरत


भारतीय टीम को पहले एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश के विरुद्ध शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अब भारत सीरीज बचाने के लिए जूझ रहा है. हालांकि शिखर धवन आश्वस्त हैं कि टीम वापसी करेगी. मैच की पू्र्व संध्या पर शिखर धवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हमें सुधार की जरूरत है. हमने इसका विश्लेषण किया और टीम मीटिंग में बात हूई. निश्चित रूप से दूसरे वनडे में हम अधिक प्रभाव डालेंगे. उनके मुताबिक, हमें भरोसा है, हम पहले भी ऐसी स्थितियों में रहे हैं. हम जानते हैं कि इन स्थितियों से कैसे उबरना है. इस दौरान धवन ने कहा, शार्दुल ठाकुर फिट हैं और वह चयन के लिए उपलब्ध हैं. 


करो या मरो वाला मैच


बांग्लादेश के खिलाफ 7 दिसंबर (बुधवार) को खेला जाने वाला दूसरा मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है. अगर भारत को सीरीज में बने रहना है तो उसे इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. अगर टीम इंडिया के हाथ से यह मैच फिसल जाता है तो बांग्लादेश अपनी सरजमीं पर भारत के खिलाफ लगातार दूसरी बार वनडे सीरीज जीत जाएगा. इससे पहले मेजबान टीम ने साल 2015 में अपने घर में भारतीय टीम को वनडे सीरीज में शिकस्त दी थी. तब बांग्ला टाइगर्स ने एमएस धोनी की टीम को एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हराया था. 


यह भी पढ़ें:


WTC Ponits Table: पाकिस्तान-इंग्लैंड के टेस्ट मैच से बदला प्वाइंट्स टेबल, जानें कहां खड़ी है टीम इंडिया


Suryakumar Yadav का साइन करा हुआ बैट पकड़े दिखे Rohit Sharma, देखें वायरल वीडियो