Rohit Sharma's Angry Reaction: सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के गुस्से वाला रिएक्शन काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में शॉर्ट बॉल पर ऑउट होने के बाद रोहित शर्मा की ओर से ऐसा रिएक्शन देखने को मिला. रोहित अच्छी पारी खेल रहे थे, लेकिन उन्हें बांग्लादेशी पेसर हसन महमूद ने शॉर्ट बॉल पर अपना शिकार बना लिया. 


भारतीय कप्तान 40 गेंदों में 48 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे. उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. हालांकि इस दौरान वो अर्धशतक से चूक गए. रोहित पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर चलते बने. हालांकि इससे पहले भारतीय कप्तान ने शॉर्ट गेंद पर पुल के ज़रिए छक्का लगाया, लेकिन हसन महमूद ने लगातार शॉर्ट बॉल फेंककर भारतीय कप्तान को अपना शिकार बनाया. रोहित शर्मा का कैच तौहीद हृदोय ने बिल्कुल बाउंड्री लाइन के करीब पकड़ा.


इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए गए मुकाबले में हिटमैन के बल्ले से 86 रनों की पारी निकली थी और उससे पहले भी पहल अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 131 रन जड़े थे. ऐसे में वो बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी वो अर्धशतकीय पारी का मूमेंटम जारी रखना चाहते थे. रोहित ने 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को तेज़ शुरुआत दिलाई थी. 


बांग्लादेश ने बनाया 256 रनों का टोटल 


बता दें कि मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए लिट्टन दास ने 66 और तंजीद हसन ने 51 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नंबर सात पर खेलते हुए महमूदुल्लाह ने 3 चौके 3 छक्कों की मदद से 46 रन स्कोर किए. इसी बीच भारत के लिए बुमराह, सिराज और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली. 


 


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तान में खेलते हुए इरफान पठान गवां सकते थे आंख, दर्शक की घटिया हरकत पर किया खुलासा