IND vs BAN, Hardik Pandya: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक पांड्या बॉलिंग दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें फौरन स्कैन के लिए अस्पताल ले जा गया. हार्दिक के अस्पताल जाने से कहीं न कहीं ये साफ हो गया था कि अब मुकाबले के लिए उनका मैदान पर वापसी करना बेहद ही मुश्किल होगा. लेकिन अब, उन्हें लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया कि हार्दिक मुकाबले में बैटिंग कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए दो बड़ी शर्तों का पूरा होना ज़रूरी है. 


‘क्रिजबज’ के मुताबिक हार्दिक अब मैच में फील्डिंग नहीं कर सकेंगे, लेकिन बैटिंग के लिए वो उतर सकते हैं. हालांकि हार्दिक को बैटिंग करने के लिए दो शर्तों को हरहाल में पूरा करना होगा. इन शर्तों की माने तो हार्दिक बैटिंग पर तभी आ सकेंगे, जब भारतीय पारी के 120 मिनट गुज़र जाएं या फिर टीम के विकेट 5 हो जाएंगे, उससे पहले भारतीय ऑलराउंडर बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सकेंगे. 


चोट लगने के बाद बीसीसीआई की ओर से अपडेट देते हुए बताया गया था कि हार्दिक को स्कैन के लिए ला जाया गया है. बता दें बॉलिंग के दौरान चोटिल होने वाले हार्दिक अपने ओवर में तीन ही गेंदें फेंक पाए थे और उनके बाहर जाने के बाद विराट कोहली ने उनके ओवरी की बाकी तीन गेंदें डाली थीं.


चौथा मुकाबाला खेल रही है टीम इंडिया


बता दें कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में चौथा मुकाबला खेल रही है. इससे पहले खेले गए तीनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की है. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया, दूसरे में, अफगानिस्तान और तीसरे में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. ऐसे में आज फैंस टीम इंडिया से लगातार चौथी जी की उम्मीद कर रहे हैं. भारत ने अब तक तीनों ही मैच रन चेज के ज़रिए अपने नाम किए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


PAK vs AUS: पाकिस्तानी टीम की चिंता बुखार और चोट ने बढ़ाई, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या हो पाएगा प्लेइंग 11 का जुगाड़?