KL Rahul Catch: भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उल्टी साइड लंबी डाइव लगाकर एक बेहद ही शानदार कैच लपका. विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर फील्डिंग के लिए उतरी टीम इंडिया की ओर से पारी के 24वें ओवर में केएल राहुल ने इस नायाब कैच को लपका. 


भारतीय विकेटकीपर ने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की गेंद ये शानदार कैच पकड़ा. सिराज ने 24वें ओवर की पहली गेंद बांग्लादेशी बल्लेबाज़ मेहदी हसन मिराज को क्रॉस सीम से लेग साइड पैरों की ओर गेंद डाली, जिसे बांग्लादेशी बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पीछे केएल राहुल की ओर चली गई. हालांकि गेंद राहुल की रेंज से काफी दूर थी, लेकिन उन्होंने बाएं साइड लंबी डाइव लगाते हुए कैच लपक लिया. 


राहुल के इस कैच का वीडियो आईसीसी की ओर से शेयर किया गया. वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, “केएल राहुल, यू ब्यूटी.” इसके अलावा वीडियो के उपर कैप्शन में लिखा गया, “क्या पकड़ा!” इस कैच के ज़रिए बांग्लादेश के तीसरे विकेट का पतन मेहदी हसन मिराज के रूप में हुआ, जो 3 (13 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौटे. 






जीत का चौका लगाना चाहेगी टीम इंडिया


बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम विश्व कप के शुरुआती तीनों ही मैचों में जीत अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में आज बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया जीत का चौका लगाना चाहेगी. भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई में 6 विकेट से, दूसरे मैच में अफगानिस्तान को दिल्ली में 8 विकेट से और तीसरे में पाकिस्तान को अहमदाबाद में 7 विकेट से हराया था. भारतीय टीम ने तीनों ही मैचों में रनों का पीछा करते हुए जीत अपने नाम की है औरआज बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया चेज ही करेगी. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: अक्षर पटेल की चमक सकती है किस्मत, मिल सकता है वर्ल्ड कप खेलने का मौका