ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हार्दिक पांड्या है, क्योंकि वह नई गेंद गेंदबाजी की शुरुआत भी कर सकते हैं, और निचली क्रम में आक्रमक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर मध्यक्रम पर धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.


बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे भारत के चौथे वर्ल्ड कप मैच में हार्दिक पांड्या के पैर में मोच आ गई है. वह अपना पहला ही ओवर कर रहे थे, लेकिन बीच ओवर में ही फॉलो-थ्रू में एक चौका बचाने के चक्कर में गेंद उनके पैर में लगी, और वह चोटिल हो गए. टीम इंडिया के डॉक्टर ने उन्हें ठीक करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनकी बची हुई तीन गेंदों को विराट कोहली ने डालकर ओवर पूरा किया.


हार्दिक पांड्या की जगह किसे मिलेगा मौका


ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने एक नई समस्या आ गई है कि अगर हार्दिक पांड्या लंबे वक्त के लिए चोटिल हो जाते हैं, उनकी जगह टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा. आपको बता दें कि टीम इंडिया के पास वक्त हार्दिक पांड्या की बराबरी वाला कोई दूसरा विकल्प नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे नाम हैं, जिनपर टीम मैनेजमेंट चर्चा कर सकती है. आइए हम आपको उन कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.


अक्षर पटेल को टीम इंडिया में वापस लाया जा सकता है. उनका नाम पहले भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था, लेकिन चोट की वजह उनकी जगह अश्विन को शामिल किया गया था. हालांकि, अगर अब हार्दिक पाड्या ठीक नहीं होते तो टीम इंडिया एक बार फिर अक्षर पटेल को मौका दे सकती है. इनके अलावा हार्दिक पांड्या की जगह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के विकल्प में शिवम दूबे और विजय शंकर का नाम शामिल है. शिवम दूबे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का खास अनुभव नहीं है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी काफी धांसू है. वहीं विजय शंकर पिछले वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन फिर टीम से बाहर हो गए थे. इस बार वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उनके नाम पर भी विचार किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच देखने भारत आएंगे PCB अध्यक्ष, पत्रकारों और फैन्स को अभी तक नहीं मिला वीज़ा