India vs Bangladesh Expected Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने इंडिया को रोमांचक तरीके से एक विकेट से पटखनी दी थी. ऐसे में दूसरे वनडे में टीम इंडिया पहले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. वहीं भारतीय टीम इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि टीम इंडिया इस मुकाबले में किन बदलावों के साथ उतर सकती है.

दूसरे वनडे में बदलाव कर सकती है टीम इंडियाभारतीय टीम दूसरे एकदिवसीय मैच में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. दरअसल, टीम में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं. पहले मैच के लिए अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट नहीं थे जिस कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था. ऐसे में संभव है कि उन्हें दूसरे मुकाबले में टीम में शामिल कर लिया जाए. वहीं खबर यह भी आ रही है कि शार्दूल ठाकुर को प्रैक्टिस के दौरान चोट आई है. ऐसे में उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है.

कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैचभारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव एप पर किया जाएगा. वहीं क्रिकेट फैंस इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स पर भी ले सकते हैं. इस सीरीज के सभी मुकाबले का आनंद आप जियो टीवी पर भी लाइव ले सकते हैं.  

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवनलिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन.

यह भी पढ़ें:

World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम को मिला शानदार गेंदबाज़, 2022 में हैं हैरान कर देने वाले आंकड़े