भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे है पहले एतिहासिक टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को 106 रनों पर ऑल आउट कर दिया है. बांग्लादेश की पूरी टीम 30.3 ओवरों में ढह गई. इस दौरान बांग्लादेश की तरफ से शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. बांग्लादेश का एक भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े को छू नहीं पाया और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. ये मैच डे नाइट टेस्ट मैच हो रहा है जहां पहली बार गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जा रहा है.


भारतीय गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन इशांत शर्मा ने किया. ईशांत ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. उन्होंने इस दौरान कुल 22 रन दिए. इसके बाद उमेश यादव ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं मोहम्मद शमी ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए. भारतीय तेज गेंदबाजों के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखने मैदान पर पूर्व लेजेंड क्रिकेटर्स के साथ बंगाल की सीएम और बांग्लादेश की पीएम भी मौजूद हैं.



बांग्लादेश ने यहां पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और टीम सिर्फ 106 रन ही बना पाई. ये मैच दोपहर के एक बजे शुरू हुआ था. लंच तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.