India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम लगातार 2 मैच हारने के साथ सीरीज़ गंवा चुकी है. दूसरा वनडे मैच काफी रोमांचक रहा. इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाज़ी में काफी औसत देखने को मिली. शुरुआती ओवरों में गेंदबाज़ों ने मेज़बान बांग्लादेश पर पकड़ बनाए रखी, लेकिन अंत के ओवर आने तक बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने उन पर प्रहार करना शुरु कर दिया था. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने टीम को लताड़ लगाते हुए कहा कि भारत की गेंदबाज़ी थर्ड क्लास थी. 


‘भारत की गेंदबाजी थर्ड क्लास की थी’


उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जबकि भारत की गेंदबाजी थर्ड क्लास की थी. यह कठोर है लेकिन आपको देखना होगा कि भारतीय क्रिकेट किस ओर जा रहा है. कंडीशन घरेलू जैसी ही थी. लेकिन भारतीय गेंदबाज बेनकाब हो रहे थे. भारतीय गेंदबाज़ शॉर्ट पिच गेंदें फेंक रहे थे, किसी ने भी बॉडी या यॉर्कर को निशाना नहीं बनाया. सिराज ने बहुत रन खर्च किए. उसके पास आक्रामकता है, उसकी गेंदबाजी बहुत खराब थी.”


मिडिल और अंत के ओवरों में गेंदबाज़ हुए थे नाकाम


इस मैच की शुरुआत में भारतीय गेंदबाज़ शानदार लय में दिखाई दिए. भारत ने अच्छी गेंदबाज़ी की बदौलत मेज़बान बांग्लादेश के 19 ओवरों में 69 रनों पर 6 विकेट गिरा लिए थे. लेकिन इसके बाद बाज़ी में पलटी और बांग्लादेशी बल्लेबाज़ मेहंदी हसन और महमुदुल्ला ने 7वें विकेट के लिए 148 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर टीम का स्कोर 271 रनों तक पहुंचाया. 


इस दौरान भारतीय गेंदबाज़ो ने जमकर रन लुटाए. इसमें मोहम्मद सिराज ने 7.30 की इकॉनमी से 10 ओवरों में 73 रन खर्च किए. इसके अलावा उमरान मलिक ने 10 ओवरों में 58 रन खर्चे. हालांकि दोनों गेंदबाज़ों ने 2-2 विकेट भी झटके. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 7 ओवरों में 40 और शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवरों में 47 रन खर्चे. 


 


ये भी पढ़ें...


Viral News: ऑपरेशन थिएटर से व्यक्ति ने देखा फीफा वर्ल्ड कप मैच, आनंद महिंद्रा ने कर डाली ये मांग