Shakib Al Hasan in Lionel Messi Jersey: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 दिंसबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका में होगा. टीम इंडिया चटगांव टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरे मुकाबले में जहां बांग्लादेश की नजर सीरीज बराबर करने पर होगी. वहीं टीम इंडिया का इरादा मेजबानों का सूपड़ा साफ करने का होगा. दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं. ऐसे में ट्रेनिंग के दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अलग ही रंग में ही नजर आए. मेजबान टीम के कैप्टन शाकिब ने आज अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी की जर्सी पहनकर ट्रेनिंग की.


मेसी की जर्सी में नजर आए शाकिब


भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश ने कर कस ली है. टीम इंडिया को टक्कर देने के लिए बांग्ला टाइगर्स जमकर अभ्यास कर रहे हैं. ऐसे में मेजबान टीम के कप्तान शाकिब अल हसन अर्जेंटीना के कप्तान और महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी की जर्सी पहनकर प्रैक्टिस की. मेसी ने हाल ही में अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. फाइनल मुकाबले में मेसी की टीम ने फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-0 से शिकस्त दी.दुनियां में अन्य कई खिलाड़ियों की तरह शाकिब भी मेसी के दीवाने हैं. अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर की जर्सी में दिख रहे शाकिब की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.



बांग्लादेश के लिए करो या मरो वाला मुकाबला


भारत के खिलाफ 22 दिसंबर से खेला जाने वाला टेस्ट मेजबान टीम के लिए करो या मरो वाला मैच है. बांग्लादेश को अगर सीरीज बराबर करनी है तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. टीम इंडिया अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो वह बांग्लादेश का 2-0 से व्हाइट वाश करेगी. अगर भारत यह मुकाबला सिर्फ ड्रॉ भी करा लेता है तो वह 1-0 से सीरीज जीत जाएगा. लेकिन भारत इस मुकाबले में ड्रॉ के बारे में नहीं सोचेगा. क्योंकि टीम इंडिया की नजर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की एंट्री पर है. ऐसे में उसे बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में भी जीत दर्ज करनी होगी. भारत मौजूदा समय में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल प्वाइंट में दूसरे नंबर पर है. लेकिन उसे साउथ अफ्रीका से तगड़ी चुनौती मिल रही है. 


यह भी पढ़ें:


PAK vs ENG: आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तानी टीम का उड़ाया मजाक, कहा- हम 0.7 रन प्रति ओवर बनाएंगे, ना कि 7 रन प्रति ओवर


Suryakumar in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी, ट्विटर पर जमकर हो रही तारीफ, आए ऐसे रिएक्शन