IND vs BAN 1st test: भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम शानदार लय में दिखाई दे रही है. दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने शतक लगाकर अच्छी शुरुआत दिलाई. गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 152 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए. इस पारी में गिल काफी कंट्रोल में दिखाई दिए. पहली पारी में गलत शॉट खेलकर आउट होने वाले शुभमन गिल ने इस बार कोई गलती नहीं की. 


पहले शतक पर उमड़ा फैंस का प्यार


टेस्ट क्रिकेट में यह गिला का पहला शतक था. उनके इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार देखने को मिला. गिल के चहाने वालों ने सोशल मीडिया पर उन पर जमकर प्यार बरसाया. गिल अपने करियर का 12वां टेस्ट खेल रहे हैं. गिल की यह पारी टीम के लिए अच्छा संकेत लग रही है. 23 वर्षीय गिल टीम में बौतर अनोपनर अपनी जगह पक्की करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टेस्ट के अलावा वनडे क्रिकेट में भी गिल ने अपने शानदार खेल से सभी का प्रभावित किया है. 






























 


अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर


शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेला है. अभी टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने डेब्यू नहीं किया है. गिल ने अब तक 12 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 33.76 की औसत से 709 रन बनाए हैं. उनकी इन पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे हैं. वहीं 15 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 57.27 की औसत से 687 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे हैं. वनडे में गिल का हाई स्कोर 130 रनों का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


Lionel Messi: फीफा वर्ल्ड कप में खूब चला है मेसी का जादू, जानें अर्जेंटीना के इस दिग्गज के 10 बड़े रिकॉर्ड