India Playing 11 Vs Australia 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है. ऐसे में आज बेंच पर बैठे कई खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. 


आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दूबे को अभी तक इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में आज कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह दे सकते हैं. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वाइट बॉल सीरीज में चुने गए वाशिंगटन सुंदर भी आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. 


आसान नहीं होगा शिवम दूबे को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना


हालांकि, सूर्यकुमार के लिए शिवम दूबे को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना आसान नहीं रहने वाला है. दरअसल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार के रहते हुए टॉप ऑर्डर से छेड़खानी करना काफी मुश्किल भरा फैसला होगा. वहीं इसके बाद जितेश शर्मा और रिंकू सिंह हैं. ऐसे में शिवम को प्लेइंग इलेवन में फिट करना काफी मुश्किल काम है. 


अगर गायकवाड़ को आज आराम दिया जाता है तो फिर शिवम को मौका मिल सकता है. ऐसी स्थिति में अय्यर और जायसवाल पारी का आगाज कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव, चार नंबर पर शिवम दूबे, पांच नंबर पर जितेश शर्मा और छह नंबर पर रिंकू सिंह खेल सकते हैं. 


इसके बाद अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. वहीं उनके साथ रवि बिश्नोई रहेंगे. फिर तेज गेंदबाजों में आवेश खान, मुकेश कुमार और दीपक चाहर रहेंगे. चाहर के होने से बैटिंग में गहराई रहेगी. 


पांचवें टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़/शिवम दूबे, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई और आवेश खान. 


यह भी पढ़ें-


PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हारिस रऊफ के नाम वापस लेने पर आया शाहीन अफरीदी का बयान, जानिए क्या कहा?