IND vs AUS 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (23 नवंबर) को खेला गया टी20 मुकाबला रोमांच की सारी हदें पार कर गया. शुरू से आखिरी तक मुकाबले में उतार-चढ़ाव आते रहे. आखिरी ओवर तो सांसें रोक देने वाला रहा. विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट गंवाकर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने एक गेंद बाकी रहते मुकाबले में जीत दर्ज की.


इस मुकाबले में शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. जोश इंगलिस के 50 गेंद पर 110 रन की पारी ने मैच में तूफान ला दिया. एक समय कंगारू टीम सवा दो सौ का आंकड़ा पार करते हुए नजर आ रही थी. लेकिन इंगलिस के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवर में लगाम कसी और कंगारुओं को 208 पर रोक दिया.


इसके बाद भारत ने जब लक्ष्य का पीछा शुरू किया तो 22 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए. यहां ऋतुराज गायकवाड़ (0) तो बिना गेंद खेले रन आउट हो गए. सलामी जोड़ी के जल्द पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की पारियों ने भारत के लिए जीत आसान की. हालांकि आखिरी ओवर में मैच एक पाले से दूसरे पाले में आता-जाता रहा.


कैसा था आखिरी ओवर का रोमांच?


6 गेंद.. 7 रन.. 5 विकेट: आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिेए 7 रन बनाने थे, यहां पहली ही गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जड़कर भारत की जीत लगभग तय कर दी. अब टीम इंडिया को 5 गेंद में महज 3 रन बनाने थे.


5 गेंद.. 3 रन.. 5 विकेट: शॉन एबॉट की इस गेंद पर रिंकू चकरा गए. गेंद विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों में आई लेकिन वह भी ठीक से पकड़ नहीं पाए. यहां भारतीय बल्लेबाजों ने एक रन चूरा लिया.


4 गेंद.. 2 रन.. 5 विकेट: अब अक्षर पटेल स्ट्राइक पर थे. शॉन एबॉट ने एक बार फिर अपनी गेंद से चकमा दिया. अक्षर पटेल ने शॉर्ट गेंद पर पूल शॉट जमाना चाहा लेकिन गेंदबाज को ही कैच दे बैठे.


3 गेंद.. 2 रन.. 4 विकेट: शॉन एबॉट ने नए बल्लेबाज रवि बिश्नोई के सामने शॉर्ट बॉल फेंकी. बिश्नोई चूके और गेंद विकेटकीपर के पास गई. यहां भारतीय बल्लेबाज फिर से रन चूराने लगे लेकिन वेड ने गेंदबाजी छोर पर बॉल फेंकी और बिश्नोई रन आउट हो गए. हालांकि स्ट्राइक पर एक बार फिर रिंकू सिंह आ चुके थे.


2 गेंद.. 2 रन.. 3 विकेट: रिंकू सिंह ने शॉन एबॉट की इस गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला. एक रन पूरा हुआ और दूसरे रन के लिए दौड़ लगी. यहां अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए.


1 गेंद.. 1 रन.. 2 विकेट: मैच की आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह को केवल एक रन ही बनाना था. यहां उन्होंने शॉन एबॉट की गेंद पर छक्का जड़ डाला. हालांकि शॉन की यह गेंद नो-बॉल निकली. ऐसे में रिंकू सिंह का छक्का बर्बाद गया और टीम इंडिया को नो-बॉल के आधार पर ही जीत मिल गई.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS T20I: वर्ल्ड कप में नहीं मिले पूरे मौके, अब चांस मिलते ही दिखा दिया दम; सूर्या-ईशान की जोड़ी ने ऐसे दिलाई टीम इंडिया को जीत