India vs Australia 1st T20I Mohali: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम पहले बैटिंग करने मैदान में उतरेगी. भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बहुत बड़ा बदलाव देखा गया है. टीम इंडिया ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है. उनकी जगह दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा हैं.


दिनेश कार्तिक को एशिया कप 2022 में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए थे. वहीं ऋषभ पंत मौका मिलने के बाद भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. कार्तिक को ज्यादा मौके नहीं मिलने की वजह से सोशल मीडिया पर फैंस ने आलोचना की थी. कप्तान रोहित ने टॉस के बाद कहा, ''ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. बुमराह को आराम दिया गया है. वे संभवत: तीसरे मैच से मैदान पर वापसी करेंगे.''


भारतीय कप्तान ने कहा, ''यह हमारे लिए खुद को आजमाने का अच्छा मौका है. हर मैच सीखने के लिहाज से बहुत बड़ा है. हमने पिछले 6-7 महीनों में काफी सीखा है. यह सीरीज हमारे लिए कोई बहुत अलग नहीं है. एशिया कप के प्रदर्शन को देखते हुए हमारे पास बदलाव का अच्छा मौका है.''


भारत (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल


ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: ये 5 गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप में ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय


Shubman Gill की ड्राइविंग को लेकर Yuvraj Singh ने लिए मजे, VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी