India vs England: पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पूरा ख्याल रखना चाहिये और जरूरत पड़ने पर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज़ में उसे आराम देना चाहिये.


बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग से लगातार पांच महीने से खेल रहे बुमराह चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में कल से शुरू होने वाले निर्णायक टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे. दरअसल, उनके पेट की मांसपेशी में खिंचाव आ गया है.


गंभीर का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से हो रही घरेलू सीरीज में बुमराह को सारे मैच खेलने के लिये मजबूर करना ज्यादती होगी. उन्होंने स्टार स्पोटर्स से कहा, "उसकी अच्छी देखभाल करनी होगी. क्योंकि वह लंबे समय तक गेंदबाजी की कमान संभालने वाला है. उसका फिट रहना बहुत जरूरी है."


गंभीर ने आगे कहा, "भारतीय टीम जब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी तो उसे (बुमराह) चारों मैच खेलने के लिये कहना ज्यादती होगा. मुझे पता है कि ईशांत शर्मा फिट नहीं है, उमेश यादव और मोहम्मद शमी भी फिट नहीं हैं."


हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारत में बुमराह और खतरनाक गेंदबाज साबित होंगे. उन्होंने कहा, "उसने अभी तक भारत में टेस्ट नहीं खेला है. मुझे यकीन है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने उसका पूरा ख्याल रखा है. वह इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में खेला है. वह भारत में और भी खतरनाक साबित होगा, क्योंकि विकेट धीमे हैं और वह रिवर्स स्विंग बखूबी करा सकेगा."


ऐसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर


बता दें कि बुमराह ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में सभी मैच विदेश में खेले हैं. उन्होंने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट के 17 मैचों में बुमराह के नाम 21.59 की औसत से 79 विकेट हैं. इस दौरान उन्होंने पांच बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.


इसे भी पढ़ें- 


IND vs AUS 4th test: जसप्रीत बुमराह ब्रिस्बेन टेस्ट खेलेंगे या नहीं? बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने दिया बड़ा अपडेट


IND vs AUS: जानिए क्यों चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के एक दिन पहले नहीं किया प्लेइंग इलेवन का एलान