IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (1 दिसंबर) पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. रायपुर में शाम 7 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया 2-1 की बढ़त के साथ मैदान में उतरेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ पर खास नजर होंगी. दरअसल, गायकवाड़ इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं बेहरनडॉर्फ ने इस सीरीज में सबसे असरदार गेंदबाजी की है. कुछ और भी खिलाड़ी हैं, जो आज के मुकाबले में रंग जमा सकते हैं. जानें इस मुकाबले से पहले 7 खास बातें...


1. ऋतुराज गायकवाड़ इस सीरीज में 181 रन जड़कर टॉप रन स्कोरर हैं. खास बात यह है कि सीरीज के पहले मुकाबले में डायमंड डंक यानी बिना गेंद खेले आउट होने के बावजूद गायकवाड़ ने इतने रन बना डाले हैं.
2. इस सीरीज में रवि बिश्नोई सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं.
3. बैटिंग स्ट्राइक रेट में रिंकू सिंह टॉप पर हैं. इस धाकड़ बल्लेबाज ने इस सीरीज में अब तक 230 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े हैं.
4. ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरनडॉर्फ कसी हुई गेंदबाजी करने में टॉप पर हैं. जहां एक ओर हर गेंदबाज की पिटाई हो रही है, वहां उन्होंने प्रति ओवर महज 4.63 रन खर्च किए हैं.
5. टीम इंडिया ने इस सीरीज में लगातार तीन बार 200+ का स्कोर बनाया है. यह टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा 200+ का रिकॉर्ड है. भारत के अलावा महज नेपाल ही टी20 क्रिकेट में लगातार तीन बार 200 रन से ज्यादा का स्कोर करने में कामयाब रहा है.
6. टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तीन सबसे तेज शतक में से दो शतक इसी टी20 सीरीज में आई हैं. जोश इंगलिस और मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में टी20 शतक जड़े थे.
7. अगर भारतीय टीम आज का मुकाबला जीत लेती है तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन जाएगी. अभी वह पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर है. दोनों टीमें 135-135 मैच जीती हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 4th T20: आज ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो इस मामले में नंबर-1 होगी टीम इंडिया, पाकिस्तान टीम छूट जाएगी पीछे