India vs Australia: ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. हालांकि, इस टेस्ट में एक समय ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी, लेकिन शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने सातवें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी करके मैच बराबरी की स्थिति में ला दिया. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने पेन की आलोचना करते हुए उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं.


वॉर्न ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, "मेरे हिसाब से भारत इस सीरीज में बेहतर टीम रही है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने के कई मौके मिले, जिन्हें वो अच्छे से भुना नहीं पाई. इस सीरीज में कप्तान टिम पेन की रणनीति अच्छी नहीं रही."


गेंदबाजों ने भी किया निराश- वॉर्न


पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर ने आगे कहा, "सिर्फ कप्तानी ने ही नहीं बल्कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी निराश किया. गेंदबाजों को यह कहने की अनुमति होती है कि उन्हें किस पोजीशन पर फील्डिंग की जरुरत है, लेकिन मैं तीसरे टेस्ट में उनकी रणनीति से हैरान था."


गावस्कर ने भी पेन की कप्तानी पर उठाए थे सवाल


गावस्कर ने कहा कि पिछले टेस्ट में पेन घबराए हुए थे और इसका असर उनके द्वारा गेंदबाजी में बदलाव और फील्डिंग में दिख रह था. उन्होंने कहा था, "एक कप्तान का क्रिकेट के अलावा कुछ और चीजों पर बात करना सही नहीं हैं. जब आप कुछ और चीज के बारे में बात करते हैं तो यह बताता है कि आप घबराए हुए हैं. यह बताता है कि आप विपक्षी टीम द्वारा दी जा रही प्रतिस्पर्धा को संभाल नहीं पा रहे हो."


गावस्कर ने कहा था, ‘‘मुझे नहीं पता, मैं ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता नहीं हूं, लेकिन कप्तान के रूप में उनके पास गिनती के दिन बचे हैं. आप भारतीय टीम को बिना (ज्यादा) विकेट हासिल किए 130 ओवरों तक बल्लेबाजी करने देते हैं. यह बहुत अच्छा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण है. आप गेंदबाजी में बदलाव, क्षेत्ररक्षकों को सही जगह खड़ा कर परिणाम को बदल सकते थे.’’


बतौर कप्तान ऐसा रहा है पेन का प्रदर्शन


विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम पेन को 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने अब तक 22 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें 11 मैचों में टीम को जीत और सात मैचों में हार मिली है. वहीं चार टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


IND vs AUS: इतिहास रचने के लिए टीम इंडिया को पांचवें दिन बनाने होंगे 324 रन, चौथे दिन भी बारिश की वजह से पूरा नहीं हुआ खेल