IND vs AUS: मार्श की तूफानी बल्लेबाज़ी और स्टार्क की घातक गेंदबाजी भी ऑस्ट्रेलिया को नहीं दिला सकी जीत, भारत ने जीता पहला वनडे

IND vs AUS: 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने एक समय सिर्फ 39 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई.

ABP Live Last Updated: 17 Mar 2023 08:41 PM

बैकग्राउंड

India vs Australia 1st ODI Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इससे पहले चार...More

भारत ने जीता पहला वनडे

IND vs AUS, 1st ODI- Full Match Highlights: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 16 के स्कोर पर 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राहुल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए लक्ष्य की तरफ लेकर जाने का काम किया, जिसमें उन्हें रवींद्र जडेजा का बखूबी साथ मिला. राहुल ने जहां 75 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं जडेजा ने भी नाबाद 45 रन बनाए.