IND vs AUS: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज में की जोरदार वापसी, लियोन- हेड बने होरी

IND vs AUS Test Score Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की हर एक अपडेट के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.

ABP Live Last Updated: 03 Mar 2023 10:57 AM
पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में आ गया था मैच

ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट को पहले सेशन से ही अपने कब्जे में ले लिया था. ऑस्ट्रेलिया पहले दिन पहले सेशन में इंडिया के 7 विकेट हासिल करने में कामयाब रहा था. इंडिया इसके बाद वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाया. भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाए और 88 रन की निर्णायक बढ़त हासिल की. इंडिया दूसरी पारी में 163 रन बनाने में कामयाब रहा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 76 रन का टारगेट ही मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए लियोन ने दूसरी पारी में 8 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ सीरीज में बना हुआ है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है.

हेड-लाबुशेन ने नहीं दिया कोई मौका

76 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अश्विन ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. अश्विन ने मैच की दूसरी गेंद पर ही विकेट हासिल कर लिया था. लेकिन इसके बाद हेड और लाबुशेन ने मोर्चा संभाल लिया. हेड 49 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी.

ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मिली जीत

ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में जीत हासिल कर ली है. 76 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन पहले सेशन में ही हासिल करने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-2 से वापसी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह जीत बेहद ही खास है.

ऑस्ट्रेलिया की जोरदार वापसी

सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया इस मैच को 9 विकेट से जीतने के करीब पहुंच चुका है. ऑस्ट्रेलिया को 12 रन और बनाने की जरूरत है.

पहला घंटा ऑस्ट्रेलिया के नाम

तीसरे दिन पहले घंटे का खेल पूरा हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस एक घंटे में एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 20 रन और बनाने की जरूरत है. मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पाले में जा चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच गंवाने के बाद जोरदार वापसी की है.

बाउंड्री स्कोर कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अब अटैक कर रहे हैं. पिछली 20 गेंद पर 31 रन स्कोर किए गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 44 रन है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 32 रन और बनाने की जरूरत है.

अटैक कर रहे हैं हेड

डेड ने डिफेंस को साइड कर दिया है. हेड ने अश्विन को निशाने पर लिया है और उनके ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 26 रन हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 रन और बनाने की जरूरत है.

रोमांचक बना हुआ है मैच

ऑस्ट्रेलिया के सामने भले ही 76 रन का लक्ष्य है. लेकिन उसे रन बनाने में बड़ी परेशानी हो रही है. 9 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया 13 रन ही बना पाया है और उसने एक विकेट गंवा दिया है. लाबुशेन हालांकि मजबूती के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं.

हेड को हो रही है मुश्किल

स्पिनर्स का सामना करते हुए हेड को बहुत मुश्किल हो रही है. हेड का डिफेंस बिल्कुल कमजोर नज़र आ रहा है. डेड को समझ ही नहीं आ रहा कि बॉल कहां जा रही है. लाबुशेन का डिफेंस हालांकि काफी मजबूत है. मैच बेहद रोमांचक बना हुआ है.

दूसरे ओवर में स्कोर हुई बाउंड्री

लाबुशेन अच्छी रणनीति के साथ बल्लेबाजी करने आए हैं. लाबुशेन ने अभी तक अच्छी गेंदों का सम्मान किया है और उनका डिफेंस मजबूत लग रहा है. वहीं जडेजा ने एक खराब गेंद डाली और लाबुशेन ने उस पर चौका जड़ दिया.

भारत को मिली शानदार शुरुआत

भारत को अश्विन ने शानदार शुरुआत दिलाई है. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही खवाजा आउट हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जीरो ही है. जिस हिसाब से टर्न मिल रहा है उससे साफ है कि इस मैच में कुछ भी नतीजा संभव है.

इंदौर की पिच निशाने पर

इंदौर की पिच निशाने पर है. महज दो दिन के खेल में ही मैच का नतीजा तय होने जा रहा है. स्पिनर्स को पहले सेशन से ही मदद मिल रही है. तीसरे दिन का पिच पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल हो सकता है.

विराट के फॉर्म ने बढ़ाई चिंता

विराट कोहली का खराब फॉर्म से टीम इंडिया की परेशानी बढ़ती जा रही है. बीते 10 साल में टीम इंडिया की बल्लेबाजी विराट कोहली के इर्द गिर्द ही रही है. लेकिन अब विराट का रन नहीं बना पाना टीम इंडिया पर भारी पड़ रहा है. इंडिया का टॉप ऑर्डर लगातार असफल हो रहा है.

स्टार्क ने भी लक्ष्य को बताया मुश्किल

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भले ही जीत के लिए 76 रन की चुनौती हैै. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से ये बात स्वीकार की गई है कि यह लक्ष्य आसान नहीं होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज स्टार्क ने लक्ष्य को बेहद मुश्किल बताया है.

उमेश यादव को करिश्मे की उम्मीद

पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले उमेश यादव को इतिहास रचने की उम्मीद है. उमेश का मानना है कि इस पिच पर 76 रन बनाना आसान नहीं रहने वाला है. उमेश ने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया में हाथ से निकल चुके मैच को पलटने का माद्दा है. 

ऑस्ट्रेलिया के सामने है 76 रन की चुनौती

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 76 रन बनाने की जरूरत है. टेस्ट क्रिकेट में इतना कम स्कोर कभी भी डिफेंड नहीं हुआ है. हालांकि टीम इंडिया के स्पिनर्स से इतिहास रचने की उम्मीद की जा रही है. तीसरे दिन पहले या दूसरे सेशन में ही मैच का नतीजा सामने आ सकता है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर एक जानकारी जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 75 रन बनाने की जरूरत है. अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह सीरीज में बनी रहेगी. फिलहाल टीम इंडिया ने पहले दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. 


इंदौर टेस्ट में एक सेशन को छोड़ दिया जाए तो सबकुछ ऑस्ट्रेलियाई टीम के हक में ही गया है. हालांकि टॉस टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जीतने में कामयाब रहे थे. लेकिन रोहित शर्मा का यह फैसला गलत साबित हुए. भारतीय टीम पहले दिन दूसरे सेशन में ही 109 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवाकर 47 रन की बढ़त हासिल कर ली थी.


भारत ने दूसरे दिन के पहले सेशन में जोरदार वापसी की. 12 रन के अंदर ही 6 विकेट लेकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 88 रन पर ही रोक दिया था. लेकिन दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत ने पहली पारी की तुलना में कुछ बेहतर बल्लेबाजी तो की. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने 75 रन का लक्ष्य रखने में कामयाब हो पाया.


यह टेस्ट मैच पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम ही रहा है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के हीरो कुहमन रहे, जिन्होंने 5 विकेट हासिल करके टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. भारत की ओर से जडेजा, अश्विन और उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी की. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के हीरो लियोन रहे. लियोन 8 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए.


अगर ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहता है तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना तय हो जाएगा. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन भी बरकरार रखने में कामयाब रहेगी. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.