नई दिल्ली: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से नाकाम रहे. इसके बाद से उनकी काफी आलोचना हो रही है. शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने आलोचकों को एक मैसेज भेजा है.


शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "कभी-कभी जब लोग आपको कुछ करने के लिए उकसाते हैं तो समझ लीजिए की आप वो कर सकते हैं लेकिन वो लोग नहीं कर सकते."


शॉ ने गुलाबी गेंद से खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ चार रन बनाए. पहली पारी में उन्हें मिशेल स्टार्क ने आउट किया और दूसरी पारी में पैट कमिंस ने. दोनों पारियों में समान बात यह रही थी कि शॉ एक ही तरह से आउट हुए थे- इनस्विंगर पर बल्ले और पैड के बीच गैप के रहने से. सीरीज की शुरुआत से पहले ही सुनील गावस्कर ने शॉ के बारे में कहा था कि उन्हें अपने डिफेंस को मजबूत करने की जरूरत है.


पृथ्वी शॉ की दूसरे टेस्ट मैच से होगी छुट्टी
टीम इंडिया 26 दिसंबर से खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में कई बदलाव के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का आगामी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में चुने जाने की संभावना कम है. शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है.


रिद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को मौका मिलना तय है. पंत ने प्रैक्टिस मैच में शतक लगाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे (2018) पर भी एक शतकीय पारी खेली थी. वहीं रवींद्र जडेजा अपनी चोट से उबर चुके हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिलना मुश्किल है.


ये भी पढ़ें-
'विराट सेना' की शर्मनाक हार देख फैन ने सोनू सूद से मांगी मदद, एक्टर ने कहा- 'ऑस्ट्रेलिया टीम को घर लेकर आएंगे'


IND vs AUS: ऋषभ पंत और केएल राहुल की बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी तय, पृथ्वी शॉ समेत इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी