IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. इस वनडे सीरीज के जरिए भारतीय टीम इसी साल यानी 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए एक सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए टीम मैनेजमेंट की नजर करंट फॉर्म वाले खिलाड़ियों पर जरूर होगी. आइए हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने 2023 में अभी तक वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.


इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज


शुभमन गिल: इस लिस्ट में सबसे ऊपर शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल ने इस साल में अभी तक 6 पारियों में 113.40 की औसत से सबसे ज्यादा 567 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है.


विराट कोहली: इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम दूसरे नंबर पर मौजूद है. पिछले कुछ सालों से विराट की चर्चा सिर्फ उनके बुरे फॉर्म की वजह से होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. 2023 में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट ने 6 वनडे पारियों में 67.60 की औसत से 338 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार शतकीय पारियां भी खेली हैं.



रोहित शर्मा: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस साल वनडे फॉर्मेट में 6 पारियां खेली है, जिसमें 54.66 की औसत से 328 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.


हार्दिक पांड्या: भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने इस साल 4 वनडे पारियां खेली हैं, जिसमें 33 की औसत से 132 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार अर्धशतकीय पारी खेली है. अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कौनसा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: महिला RCB टीम के सामने विराट कोहली ने किए कई खुलासे, बताया- क्यों कप्तानी छोड़ने के लिए हुए थे मजबूर