IND vs AUS ODI Series, KL Rahul: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. खराब फॉर्म के साथ-साथ उनका करियर भी खतरे में दिखाई देने लगा है. हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज़ केएल राहुल के वरदान साबित हो सकती है. वनडे सीरीज़ की शुरुआत 17 मार्च, शुक्रवार से होगी. केएल राहुल इस सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. आइए जानते हैं कि कैसे वो इस सीरीज़ की बदौलत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकते हैं. 


इन खिलाड़ियों की जगह मिल सकता है मौका


भारतीय टीम में मौजूदा वक़्त में ऋषभ पंत (कम से कम 6 महीने बाहर) और श्रेयस अय्यर (इस वनडे सीरीज़ से बाहर) मौजूद नहीं हैं. वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल होने वाले केएस भरत का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 4 टेस्ट मैचों में 20.2 की औसत से 101 रन बनाए थे और कीपरिंग करते हुए उन्होंने कुछ कैच भी छोड़े थे. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को मद्दे नज़र रखते हुए केएल राहुल को भारतीय टीम में शुमार किया जा सकता है. 


राहुल ओवल में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. राहुल टीम में 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. वहीं, इंग्लैंड के उनके टेस्ट आंकड़े भी अच्छे हैं. ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन उनकी जगह और पक्का कर सकता है. 


बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल हो सकते हैं 


सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक बात करते हुए कहा, “आप केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में देख सकते हैं. अगर वो ओवल में नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाज़ी करते हैं तो हमारी बल्लेबाज़ी और मज़बूत हो जाएगी, क्योंकि पिछले साल उन्होंने इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने लॉर्ड्स में शतक लगाया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन चुनते वक़्त केएल राहुल को ध्यान में रखिए.  


उन्होंने आगे कहा, “राहुल को प्लेइंग इलेवन में सिलेक्ट करना या ना करना सिलेक्शन कमेटी पर है, लेकिन इंग्लैंड में आपको ऐसी पिचें नहीं मिलती हैं जहां कीपर को स्टंप्स के उपर खड़ा होना पड़े. इस मामले में आप राहुल को बतौर विकेटकीपर के रूप में चुन सतके हैं और ईशान किशन को भी ध्यान में रखा जाता है. उनकी बैटिंग केएस भरत से अच्छी है. 


खराब फॉर्म बन रही है दिक्क्त


गौरतलब है कि खराब फॉर्म केएल राहुल के लिए लंबे वक़्त से दिक्कत बनी हुई है. उन्होंने अपने पिछली 10 टेस्ट पारियों में 23 रनों का हाई स्कोर बनाया है. इसी के चलते उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों से ड्रॉप कर दिया गया था. 


बता दें कि राहुल ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 47 टेस्ट 51 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. इसके अलावा, वनडे में उन्होंने 44.52 की औसत से 1870 रन जोड़े हैं और टी20 इंटरनेशनल में 37.75 की औसत और 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं.  


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS Live Streaming: पहले वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट समेत फुल डिटेल्स