IND Vs AUS: चोटिल विहारी-पंत के दम पर टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट ड्रॉ किया

IND Vs AUS Sydney Test: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. स्मिथ के 131 रन और लाबुशेन के 91 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रन बनाने में कामयाब रहा. टीम इंडिया ने पुजारा और शुभमन की फिफ्टी की बदौलत पहली पारी में 244 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 94 रन की बढ़त के साथ पारी का आगाज किया और 6 विकेट पर 312 रन बनाकर पारी घोषित की. इंडिया के सामने आखिरी पारी में 132 ओवर में 407 रन बनाने की चुनौती थी. 131 ओवर बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए और सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करने में कामयाबी हासिल की.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 11 Jan 2021 01:19 PM

बैकग्राउंड

IND Vs AUS Sydney Test Highlights: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे मुकाबले में आज इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी दिन का खेला होगा....More

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के 131 रन की बदौलत 338 रन बनाए थे. इंडिया पहली पारी में 244 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए और इंडिया के सामने 407 रन की चुनौती रखी. इंडिया ने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, हनुमा विहारी और अश्विन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 131 ओवर बल्लेबाजी की और आखिरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए. इस तरह से सिडनी टेस्ट ड्रॉ हो गया है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.