IND Vs AUS Brisbane Test: शार्दुल-सुंदर के नाम रहा आज का दिन, ऑस्ट्रेलिया के पास 54 रन की बढ़त

IND Vs AUS Brisbane Test Day 3 Highlights: ब्रिस्बेन टेस्ट का तीसरा दिन इंडिया के नाम रहा. इंडिया ने शार्दुल ठाकुर और सुंदर के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 336 रन बनाए. तीसरे दिन के खेल का अंत होने तक ऑस्ट्रेलिया के पास 54 रन की बढ़त है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 17 Jan 2021 01:11 PM

बैकग्राउंड

IND Vs AUS 4th Test Highlights: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन बारिश की...More

ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का अंत होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन है. डेविड वार्नर 20 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 54 रन की बढ़त है. लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट का तीसरा दिन इंडिया के नाम रहा. शार्दुल-सुंदर की 118 रन की पार्टनरशिप ने इंडिया को मैच में वापस ला दिया. इंडिया ने पहली पारी में 336 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे और वह 33 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा. चौथे और पांचवें दिन भारी बारिश की आशंका है. लेकिन इंडिया अब मैच में बना हुआ है. चौथे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा.