IND Vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट इंडिया के नाम, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

IND Vs AUS: इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट को 3 विकेट से जीत लिया है. इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रहा. रिषभ पंत ने 89 रन की पारी खेली और उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 19 Jan 2021 01:26 PM
ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लाबुशेन के 108 रन की बदौलत 369 रन बनाए थे. इंडिया ने शार्दुल-सुंदर की पार्टनरशिप की बदौलत पहली पारी 336 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रन की बढ़त मिली थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए और इंडिया को जीत के लिए 328 रन चाहिए थे. आखिरी दिन इंडिया को जीत के लिए 324 रन चाहिए. शुभमन गिल ने 91 रन की भारत की जीत की नींव रखी. पुजारा ने 55 रन बनाए. रिषभ पंत 89 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने टीम को जीत दिला दी. इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इंडिया के लिए ब्रिस्बेन की जीत बेहद ही खास है और टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है.
इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को अपने पास रखा है. इंडिया के लिए यह बेहद ही ऐतिहासिक जीत है. ब्रिस्बेन के मैदान पर दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों के आगे भारत के युवा बल्लेबाजों रिषभ पंत और शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. पंत ने 89 रन बनाकर नाबाद रहे. गिल ने 91 रन की पारी खेली. पुजारा ने 55 रन बनाकर एक छोर को मजबूती से संभाले रखा. विराट कोहली की अनुपस्थिति में इंडिया के लिए यह बहुत बड़ी जीत है. इंडिया को इस मैच में अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से चार बदलाव करने पड़े थे. इसके बावजूद वह इतिहास रचने में कामयाब रही.
इंडिया ने रिषभ पंत की 89 रन की पारी की बदौलत ब्रिस्बेन टेस्ट में तीन विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रहा. इंडिया के लिए ऐतिहासिक सीरीज जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने 31 साल से ब्रिस्बेन के मैदान पर कोई मैच नहीं गवाया था. आखिरी दिन इंडिया को जीत के लिए 324 रन चाहिए थे और वह इसे बनाने में कामयाब रहा.
इंडिया को जीत के लिए 3 रन चाहिए. शार्दुल आउट हो गए हैं. लेकिन पंत एक छोर पर जमें हुए हैं. इंडिया की जीत लगभग तय हो चुकी है.
लिएन ने सुंदर को बोल्ड कर दिया है. पंत अभी भी मैदान पर हैं. सुंदर ने 22 रन बनाए. पंत 80 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 10 रन की जरूरत है.
पिछले ओवर से 15 रन आए. इंडिया को जीत के लिए 6 ओवर में सिर्फ 24 रन की जरूरत है. इंडिया जीत के करीब पहुंच चुका है. पंत अगर आखिर तक खड़े रहते हैं तो इंडिया को जीत से कोई नहीं रोक सकता है. हेजलवुड को गेंदबाजी पर लाया जा रहा है.
कमिंस के ओवर से 10 रन आए. इंडिया को 7 ओवर में जीत के लिए 39 रन चाहिए. इंडिया जीत के बेहद करीब है. ऑस्ट्रेलिया इस मैच से बाहर हो चुका है. सुंदर और पंत की जोड़ी कमाल कर रही है.
कमिंस ने मेडन ओवर फेंका. 9 ओवर में जीत के लिए 53 रन चाहिए. पंत 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है. लेकिन इंडिया के पास अभी भी जीत का अच्छा मौका है. लिएन का गेंदबाजी करना जारी है.
10 ओवर का खेल बाकी है. इंडिया को जीत के लिए 53 रन चाहिए. पंत 59 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कमिंस का गेंदबाजी करना जारी है. मैच बेहद ही रोमांचक बना हुआ है.
ब्रिस्बेन टेस्ट में 12 ओवर का खेल बाकी है. इंडिया को जीत के लिए 61 रन की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट चाहिए. कमिंस और लिएन गेंदबाजी कर रहे हैं. पंत 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता है.
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ी कामयाबी दिला दी है. इंडिया अच्छी स्थिति में नज़र आ रहा था. लेकिन कमिंस मयंक अग्रवाल का विकेट लेने में कामयाब रहे. इंडिया ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. 13.2 ओवर में इंडिया को जीत के लिए 57 रन चाहिए हैं.
मैच में आखिरी 15 ओवर बचे हैं. इंडिया को जीत के लिए 59 रन की जरूरत है. पंत और अग्रवाल की जोड़ी मैदान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में बदलाव किया है. लिएन को गेंदबाजी पर लाया गया है. इंडिया के पास जीत दर्ज करने का बेहतरीन मौका है.
रिषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की चौथी फिफ्टी जड़ दी है. पंत की पारी की बदौलत इंडिया के पास इस मैच में जीत का मौका बना हुआ है. पंत 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 254 रन है. इंडिया को जीत के लिए 74 और रन बनाने हैं. 15.4 ओवर का खेल बाकी है.
पंत 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 243 रन है. पंत जिस हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे देखते हुए लगता है कि इंडिया के पास इस मैच में जीत दर्ज करने का बेहतरीन मौका है.
कमिंस ने नई गेंद के साथ ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कामयाबी दिला दी है. इंडिया ने 228 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है. पुजारा ने 56 रन की पारी खेली. इंडिया को जीत के लिए 100 रन चाहिए जबकि ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट. मैच बेहद ही रोमांचक स्थिति में है.
ब्रिस्बेन में बारिश के बीच मैच जारी है. दूसरी नई गेंद उपलब्ध हो गई है. कमिंस को वापस लाया गया है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 228 रन है. इंडिया को जीत के लिए 100 रन की जरूरत है. 20 ओवर का खेल बाकी है.
आज के दिन में 21 ओवर का खेल बचा है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन है. इंडिया को जीत के लिए 101 रन की जरूरत है और उसके हाथ में 7 विकेट हैं. एक ओवर के बाद नई गेंद उपलब्ध होगी. पुजारा और पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया के जीत की संभावना बनी हुई है.
पुजारा और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. इंडिया को जीत के लिए 24 ओवर में 109 रन की जरूरत है. पंत बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. चार ओवर के बाद नई गेंद उपलब्ध होगी. मैच बेहद ही रोमांचक स्थिति में है.
चेतेश्वर पुजारा ने फिफ्टी पूरी कर ली है. यह पुजारा के करियर की 28वीं फिफ्टी है. सुबह से ही पुजारा एक छोर पर मजबूती के साथ डटे हुए हैं. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 217 रन है. पंत 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
73 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 213 रन है. इंडिया को जीत के लिए 115 रन और बनाने हैं. पुजारा 48 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पंत 31 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन को गेंदबाजी के लिए बुलाया है.
रिषभ पंत ने नाथन लियोन की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. इसी के साथ भारत का स्कोर 200 रन पर पहुंच गया है. इंडिया को अब जीत के लिए सिर्फ 126 रनों की दरकार है. इस छक्के साथ पंत 22 रन के स्कोर पर आ गए हैं. गेंदबाजी के लिए अब कप्तान टिम पेन ने मिशेल स्टार्क को बुलाया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ये पार्टनरशिप तोड़ने की कोशिश कर रही है.

नाथन लियोन के पिछले ओवर की आखिरी गेंद पर बाई का चौका मिला. ये बाउंड्री इस वक्त बहुत अहम है. हालांकि टिम पेन के पास पंत को स्टंपिंग करने का बेहतरीन मौका था, जिसे उन्होंने गवां दिया. पेन को ये कैच छोड़ना काफी महंगा साबित हो सकता है. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 134 रन चाहिए. पुजारा अपनी फिफ्टी की ओर बढ़ रहे हैं. पुजारा 44 रन के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद हैं.
रिषभ पंत अब गियर बदलते नजर आ रहे हैं. हेजलवुड के ओवर में उन्होंने एक हवाई शॉट खेला जिसपर उन्होंने तीन रन लिए. टीम को जीत के लिए अब 139 रन चाहिए. पंत ने 16 रन बना लिए हैं. वहीं अब मैच में 32 ओवर बाकी हैं. पंत और पुजारा के बीच अच्छी पार्टनरशिप होती नजर आ रही है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की नजर इनके विकेट पर है.
66 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 184 रन हो गया है. पुजारा अभी 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुजारा अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं रिषभ पंत ने 10 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम जीत से महज 145 रन दूर है. ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स एक विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ना चाह रहे हैं.

Tea Break के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. आखिरी सेशन में टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रनों की दरकार है. इस वक्त क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत मौजूद हैं. कप्तान ने गेंदबाजी की कमान अभी हेजलवुड और नाथन लियोन के सौंप रखी है. ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए 7 विकेट की जरूरत है. मैच में अब 35 ओवर बाकी हैं.
टी ब्रेक तक इंडिया बेहद ही मजबूत स्थिति में आ गया है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 183 रन है. आखिरी सेशन में इंडिया को जीत के लिए 145 रन की जरूरत है. पुजारा 43 रन बनाकर एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. इंडिया ने इस सेशन में गिल और रहाणे का विकेट गंवाया लेकिन 25 ओवर में 100 रन भी बनाए. आखिरी सेशन में बारिश होने के आसार भी हैं. लेकिन एक बात साफ है कि इंडिया ने जिस इंटेंट के साथ बल्लेबाजी की है उससे मैच ऑस्ट्रेलिया की पकड़ से बाहर जा चुका है.
इस सेशन में इंडिया 100 रन से ज्यादा बनाने में कामयाब हुई है. सिर्फ 25 ओवर का खेल ही इस सेशन में हुआ है. इंडिया ने दो विकेट जरूर गंवाए हैं. लेकिन वह मैच में मजबूती के साथ बनी हुई है. आखिरी सेशन में अगर बारिश नहीं आती है तो दोनों टीमों के बीच बेहद ही कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
इंडिया ने एक बार फिर से पंत पर भरोसा जताते हुए उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा है. पंत के जरिए टीम इंडिया की कोशिश मैच में जीत दर्ज करने की है. इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए हैं. 40 ओवर का खेल बचा है और इंडिया को जीत के लिए 153 रन की जरूरत है.
कमिंस ने आते ही फिर से कमाल कर दिया है. कमिंस की गेंद पर रहाणे आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से जोरदार वापसी की है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 167 रन है. कमिंस ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने चौथी पारी में इंडिया को बैकफुट पर लाने की कोशिश की है.
रहाणे ने पिछले ओवर में लिएन को छक्का जड़ा है. गिल के आउट होने के बाद रहाणे 21 गेंद में 24 रन बना चुके हैं. रहाणे की बल्लेबाजी को देखकर लग रहा है कि वह जीत के लिए जाना चाहते हैं. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 164 रन है. पुजारा 34 रन बनाकर एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. इंडिया मैच में कहीं ज्यादा मजबूती से बना हुआ है. अगर बारिश नहीं आती है तो मैच का नतीजा इंडिया के हक में भी आ सकता है क्योंकि अभी मयंक और पंत का बल्लेबाजी पर आना बाकी है.
इंडिया ने 150 रन बन गए हैं. दो विकेट के नुकसान के 153 रन है. इंडिया को जीत के लिए 175 रन और चाहिए. पुजारा 34 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रहाणे 15 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया लगभग मैच से बाहर हो सकता है.
शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद भी इंडिया अच्छा इंटेंट दिखा रहा है. इंडिया को जीत के लिए 179 रन की जरूरत है और उसके हाथ में 8 विकेट हैं. पुजारा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सुबह से ही पुजारा को निशाने पर ले रखा है. इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन है. आखिरी दिन अभी 48 ओवर का खेल बाकी है. इंडिया मैच में बना हुआ है. पुजारा ने अब तक 26 रन बनाए हैं लेकिन उनका योगदान किसी भी मायने में शुभमन गिल से कम नहीं है. पुजारा एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं.
इंडिया ने बड़ा विकेट गंवा दिया है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल 91 रन बनाकर लिएन की गेंद पर स्मिथ के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. गिल ने अपने टेस्ट करियर के तीसरे ही मैच में बहुत ही बेहतरीन पारी खेली है. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 132 रन है. ऑस्ट्रेलिया के पास मैच में वापसी करने का एक मौका बना है.
स्टार्क के ओवर से 20 रन आए हैं. इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मैच से लगभग बाहर कर दिया है. इंडिया को जीत के लिए अब 199 रन चाहिए और 53 ओवर का खेल बाकी है. जिस अंदाज से शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं इंडिया इस मैच को अपने नाम कर सकता है.
शुभमन गिल और पुजारा के बीच 100 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. गिल ने स्टार्क के ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़ दिए हैं. गिल 88 रन पर पहुंच चुके हैं और वह अपने पहले शतक के बेहद करीब हैं. इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 123 रन है. इंडिया बहुत अच्छी स्थिति में नज़र आ रहा है.
इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन है. मैच में अब बस 55 ओवर का खेल बचा है. गिल 74 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पुजारा 19 रन बना चुके हैं. मैच ऑस्ट्रेलिया की पकड़ से लगभग बाहर जा चुका है. कमिंस के स्थान पर हेजलवुड को गेंदबाजी के लिए लाया गया है.
पुजारा ने स्टार्क को चौका जड़ा है. पुजारा की बाउंड्री के साथ ही इंडिया के 100 रन भी पूरे हो गए हैं. गिल दूसरे छोर पर 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया को आउट होने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं. इंडिया के लिए ब्रिस्बेन टेस्ट का आखिरी दिन बहुत ही अच्छा जा रहा है.
मैच अब ऑस्ट्रेलिया की पकड़ से बाहर जा रहा है. गिल 72 रन बनाकर खेल रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया है. पुजारा एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 93 रन है. कमिंस ने हालांकि अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की है.
लंच के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. गिल और पुजारा मैदान पर हैं. गिल 64 रन बनाकर शानदार टच में नज़र आ रहे हैं. पुजारा ने पहले ओवर में 15 ओवर बल्लेबाजी कर एक छोर को मजबूती से संभाले रखा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस पहला ओवर लेकर आ रहे हैं.
ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन का लंच ब्रेक हो गया है. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 83 रन है. इंडिया ने इस सेशन में 36.1 ओवर बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट गंवाया और 79 रन बनाए. गिल 64 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पुजारा ने 8 रन बनाए हैं. यह सेशन इंडिया के नाम रहा.
ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है. स्टार्क मैदान पर वापस आ चुके हैं और उन्हें लिएन की जगह गेंदबाजी पर लगाया गया है. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 71 रन है. पुजारा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि गिल 56 रन बना चुके हैं. इंडिया ने पहले सेशन में सिर्फ एक विकेट गंवाया है.
इंडिया की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी हो रही है. शुभमन गिल 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस सेशन में 15 मिनट का खेल और बचा है. अब तक इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं दिया है. हालांकि अगर मैच इसी रफ्तार से आगे बढ़ता है तो नतीजा आने की कोई संभावना नहीं है. ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने की स्थिति में बार्डर-गावस्कर सीरीज इंडिया के पास ही रहेगी.
गेंदबाजी में एक और बदलाव हुआ है. हेजलवुड के स्थान पर कमिंस को लाया गया है. रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद हालांकि गिल और पुजारा मजबूती के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 66 रन है. गिल 53 रन बनाकर खेल रहे हैं और वह गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं. इंडिया के लिए हालांकि ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत की संभावना बेहद कम बची है.
शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी फिफ्टी जड़ दी है. मुश्किल पिच पर आखिरी दिन शुभमन ने 90 गेंद में 50 रन पूरे किए हैं. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 63 रन है. पुजारा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में एक और बदलाव किया है. स्टार्क के स्थान पर हेजलवुड को लाया गया है. स्टार्क मैदान से बाहर गए हैं. स्टार्क मैच में दोबारा गेंदबाजी के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 55 रन है. गिल अपनी दूसरी फिफ्टी के करीब हैं और 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.
शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 54 रन हो चुका है. इनमें से 41 रन का योगदान शुभमन गिल के बल्ले से आया है. पुजारा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. पांचवें दिन 90 मिनट का खेल हो चुका है. रोहित शर्मा के विकेट को छोड़ दिया जाए तो अब तक इंडिया ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. आज हुए 21 ओवर के खेल में इंडिया 50 रन बनाने में कामयाब रहा है.
20 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 44 रन है. शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और 35 रन बना चुके हैं. पुजारा ने अब तक दो रन बनाए हैं. पांचवें दिन इंडिया के लिए 18 ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाना अच्छा कहा जा सकता है. लेकिन अभी इंडिया के सामने काफी मुश्किल चुनौती है.
शुभमन गिल अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. इंडिया ने पहले एक घंटे में सिर्फ एक विकेट गंवाया है. इसलिए यह टीम इंडिया के हिसाब से अच्छी परफॉर्मेंस कही जा सकती है. इंडिया का स्कोर 17 ओवर में 38 रन है. गिल 29 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पुजारा ने दो रन बनाए हैं. ग्रीन के स्थान पर लिएन को गेंदबाजी के लिए लाया गया है.
गेंदबाजी में दूसरा बदलाव हो गया है. कमिंस के स्थान पर स्टार्क गेंदबाजी करने आए हैं. 15 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 30 रन है. गिल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पुजारा ने दो रन बनाए हैं. दूसरे छोर से ग्रीन का गेंदबाजी करना जारी है. अब तक लिएन को गेंदबाजी पर नहीं लाया गया है.
13 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 27 रन है. शुभमन गिल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुजारा ने अब तक खाता नहीं खोला है. ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी में एक बदलाव कर चुका है. हेजलवुड के स्थान पर ग्रीन को गेंदबाजी के लिए लाया गया है. स्टार्क का गेंदबाजी नहीं करना सरप्राइज मूव की तरह है.
10 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 24 रन है. शुभमन गिल 17 रन बनाकर एक छोर पर मजबूती के साथ डटे हुए हैं. पुजारा ने अब तक खाता नहीं खोला है. कमिंस और हेजलवुड काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद इंडिया की जीत की संभावना काफी कम हो गई है.
कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को पहली कामयाबी दिला दी है. रोहित शर्मा पवेलियन वापस जा रहे हैं. रोहित शर्मा ने 7 रन बनाए और वह टिम पेन को कैच थमाकर आउट हुए. इंडिया ने 18 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है. इंडिया के लिए आखिरी दिन बल्लेबाजी करने आसान नहीं रहने वाला है.
6 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. गिल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रोहित शर्मा ने 6 रन बनाए हैं. कमिंस और हेजलवुड शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. पिच पर क्रेक मौजूद हैं और वहां गिरने के बाद गेंद अंदर की तरफ भी आ सकती है.
ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन मौसम साफ रहने की संभावना है. आखिरी सेशन में हालांकि हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल पिच गेंदबाजी के लिए काफी अच्छी दिखाई दे रही है. अगर पूरे दिन का खेल होता है तो इंडिया के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहने वाला है. पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन है. गिल 8 और रोहित 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस और हेजलवुड ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा मैदान पर हैं. इंडियन पारी में तीन ओवर फेंके जा चुके हैं और टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन हैं. रोहित शर्मा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं और शुभमन गिल ने खाता नहीं खोला है.

बैकग्राउंड

IND Vs AUS Brisbane Test: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का फैसला आज खेले जाने वाले ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन होगा. इंडिया को जीत के लिए 324 रन और बनाने की जरूरत है जबकि ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट लेने होंगे. चौथे दिन का आखिरी सेशन बारिश की वजह से प्रभावित रहा और टीम इंडिया ने खेल रोके जाने तक बिना किसी नुकसान के चार रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के सामने चौथी पारी में 328 रन की चुनौती रखी.


 


मैच के चौथे दिन आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर समाप्त हुई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार एक पारी में पांच विकेट हासिल किए. शार्दुल ठाकुर 4 विकेट लेने में कामयाब रहे.


 


ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए. भारत ने शार्दुल-सुंदर की 123 रन की पार्टनरशिप की बदौलत अपनी टेस्ट की अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 33 रन की बढ़त हासिल करने में ही कामयाब हो पाया.


 


इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट अपने नाम किया था जबकि इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में जीत दर्ज कर जोरदार वापसी की. सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा था.


 


ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन के साथ ही इंडिया के दो महीने लंबे ऑस्ट्रेलियाई दौरे का भी अंत होगा. इस दौरे पर वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम रही. टी20 सीरीज इंडिया जीतने में कामयाब रहा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.