IND Vs AUS Highlights: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, 5 विकेट खोकर 274 रन बनाए

IND Vs AUS 4th Test Day 1 Highlights: ब्रिस्बेन टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए हैं. लाबुशेन ने 108 रन पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबारने में अहम भूमिका निभाई.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 15 Jan 2021 02:13 PM
ब्रिस्बेन टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 274 रन रहा. दिन का खेल खत्म होने पर पेन 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि ग्रीन 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन की 108 रन की पारी आज के दिन की सबसे बड़ी हाइलाइट रही. इसके अलावा स्मिथ ने 36 और वेड ने 45 रन की पारी खेली. टीम इंडिया की तरफ से नटराजन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने दो विकेट लिए. सुंदर, शार्दुल और सिराज 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे. दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे शुरू होगा.
टिन पेन अच्छे टच में नज़र आ रहे हैं. पेन 31 रन बना चुके हैं जबकि ग्रीन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 259 रन है. दिन के खेल का अंत होने में 15 मिनट बाकी हैं. दो से तीन ओवर का खेल और देखने को मिल सकता है. अगर ऑस्ट्रेलिया और कोई विकेट नहीं गंवाता है तो आज का दिन उसके नाम रहेगा.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 250 रन पूरे कर लिए हैं. पांच विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया 250 रन पूरे करने में कामयाब हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 81 ओवर पूरे हो चुके हैं. इंडिया ने 81 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद ले ली है. नटराजन नई गेंद के साथ शुरुआत कर रहे हैं. पेन 23 और ग्रीन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. आज के दिन में 5 से 6 ओवर का खेल और होगा.
नई गेंद इश्यू होने में सिर्फ एक ओवर बाकी है. 79 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 240 रन है. ग्रीन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पेन 13 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया अगर पहले दिन कोई और विकेट नहीं गवाता है तो आज का दिन उसके नाम रहेगा. पेन अब तेजी से रन बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं.
वेड और लाबुशेन का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में नज़र आ रहा था. लेकिन पेन-ग्रीन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को दोबारा संभालने की कोशिश की है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 23 रन की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 236 रन है. ग्रीन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पेन ने 9 रन बनाए हैं. सुंदर और शार्दुल गेंदबाजी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंडिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. नवदीप सैनी चोटिल होकर मैदान से बाहर हैं. बीसीसीआई ने अपडेट जारी कर बताया है कि सैनी को स्कैन के लिए भेजा गया है. अगर सैनी इस मैच में दोबारा गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो टीम इंडिया काफी मुश्किल में फंस सकती है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 228 रन है.
ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन 70 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 218 रन है. ग्रीन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पेन ने अब तक खाता भी नहीं खोला है. नटराजन ने वेड और लाबुशेन को पवेलियन वापस भेजकर इंडिया की मैच में वापसी करवा दी है.
इंडिया को बड़ी कामयाबी मिल गई है. लाबुशेन 108 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 213 रन है. नटराजन ने डेब्यू मैच में दूसरा विकेट ले लिया है. ग्रीन का साथ देने के लिए कप्तान पेन क्रीज पर आएंगे. इंडिया ने शानदार तरीके से आखिरी सेशन में वापसी की है.
ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट गंवा दिया है. नटराजन को टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट मिल गया है. वेड नटराजन की गेंद पर शार्दुल के हाथों कैच गंवाकर पवेलियन वापस जा चुके हैं. वेड ने 45 रन की पारी खेली. शतक बनाकर खेल रहे लाबुशेन का साथ देने के लिए अब ग्रीन क्रीज पर आएंगे.
लाबुशेन ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ दिया है. लाबुशेन को इस सीरीज में शतक लगाने के लिए 6 पारी का इंतजार करना पड़ा. लगभग हर पारी में लाबुशेन को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार हो गया है. ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रहा है.
शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया अब मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन है. लाबुशेन 93 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि वेड 38 पर पहुंच चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 98 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है.
टी सेशन के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन है. लाबुशेन 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगी. अगर टीम इंडिया इस सेशन में एक से ज्यादा विकेट निकालने में कामयाब नहीं होती है तो वह बेहद मुश्किल स्थिति में फंस सकती है.
Tea सेशन ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा रहा. ऑस्ट्रेलिया ने इस सेशन में स्मिथ का विकेट गंवाया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस सेशन में 89 रन बनाने में कामयाब रहा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 154 रन है. लाबुशेन 73 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि वेड 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस सेशन में इंडिया के लिए सिर्फ सुंदर ही विकेट लेने में कामयाब रहे.
शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हो रहे हैं. पिछले दो ओवर में शार्दुल को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने चार चौके जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन है. लाबुशेन 65 पर पहुंच गए हैं जबकि वेड 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ के आउट होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी पार्टनरशिप की है.
वेड अब अच्छे टच में नज़र आ रहे हैं. शार्दुल ठाकुर के एक ओवर में वेड ने दो चौके जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 136 लरन हो चुका है. लाबुशेन 55 रन बना चुके हैं जबकि वेड ने 27 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई पारी में 50 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. टी होने में 15 मिनट बाकी हैं. स्मिथ के विकेट को छोड़ दें तो यह सेशन ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक अच्छा ही रहा है.
लाबुशेन की फिफ्टी हो गई है. लाबुशेन ने 145 गेंद पर 50 रन पूरे किए हैं. ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट के नुकसान पर 116 रन बना चुकी है. वेड 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुंदर और नटराजन गेंदबाजी कर रहे हैं.
44 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 110 रन हो चुका है. लाबुशेन 46 रन पर खेल रहे हैं. वेड 11 रन बना चुके हैं. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नज़र आ रही है. सुंदर की गेंदों पर हालांकि दोनों ही बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं मिल रहा है.
ड्रिंक्स मैदान पर हैं. 40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए हैं. वेड 6 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि लाबुशेन 45 रन बना चुके हैं. सुंदर और नटराजन गेंदबाजी कर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी तमिलनाडु की रणजी टीम के लिए खेलते हैं. सुंदर की गेंदों पर अच्छा बाउंस देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया को इस सेशन में स्मिथ के रूप में बड़ी कामयाबी मिली है.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 100 रन पूरे हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 102 रन है. लाबुशेन 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेड 5 रन बना चुके हैं. वेड के लिए बड़ी पारी खेलना जरूरी है वरना उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है. वेड ने अब तक टेस्ट में सिर्फ 30 के औसत से रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल और बढ़ सकती थी. लेकिन रहाणे ने लाबुशेन का कैच छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन है. वेड इस पूरी सीरीज में रन बनाने में नाकाम रहे हैं. उनके ऊपर रन बनाने का काफी प्रेशर है. लाबुशेन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. नवदीप सैनी मैदान से बाहर जा रहे हैं और रोहित शर्मा गेंदबाजी के लिए आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. स्टीव स्मिथ 36 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ के रूप में अपना पहला विकेट मिला है. स्मिथ रोहित शर्मा को कैच थमाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 87 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवाया है. टीम इंडिया को बड़ी कामयाबी मिली है.
सिडनी टेस्ट की तुलना में नवदीप सैनी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. सैनी ने अब तक अपनी लाइन को बेहद टाइट रखा है. लेकिन स्मिथ-लाबुशेन की जोड़ी अब पूरी तरह से सेट नज़र आ रही है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 87 रन है. स्मिथ 36 और लाबुशेन 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
स्मिथ और लाबुशेन अब पिच पर पूरी तरह से सेट नज़र आ रहे हैं. लंच सेशन के बाद लाबुशेन तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 75 रन है. लाबुशेन 28 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्मिथ 31 रन पर खेल रहे हैं. लंच सेशन के बाद सिराज और सैनी ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रखा है.
लंच सेशन के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. नवदीप सैनी इंडिया की ओर से इस सेशन में गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 69 रन है. लाबुशेन-स्मिथ के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. यह लगातार तीसरा मौका है जब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई है. दूसरे छोर से सिराज गेंदबाजी कर रहे हैं.
लंच सेशन टीम इंडिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स ने निराश किया. शार्दुल और सिराज ने इंडिया को विकेट दिलाए. हालांकि ओपनर्स के पवेलियन लौटने के बाद स्मिथ और लाबुशेन ने मोर्चा संभाला. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. लाबुशेन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्मिथ 30 रन बना चुके हैं.
25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 64 रन है. स्मिथ 29 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि लाबुशेन 19 रन पर पहुंच चुके हैं. सुंदर ने अच्छी शुरुआत की है और उनकी गेंदों पर लाबुशेन को थोड़ी परेशानी हो रही है. लाबुशेन आज काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 78 गेंद खेल चुके हैं.
अपना पहला मैच खेल रहे वाशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी के लिए लाया गया है. सुंदर स्मिथ के सामने वैसी ही लाइन रखने की कोशिश रहे हैं जैस अश्विन ने उन्हें परेशानी में डाला. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 61 रन है. स्मिथ अब तक काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और यह टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है. लाबुशेन दूसरे छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार हो गया है. स्मिथ ने शार्दुल के ओवर में दो चुके जड़कर टीम के स्कोर को दो विकेट के नुकसान पर 57 रन पर पहुंचा दिया है. 19 ओवर का खेल हो चुका है. स्मिथ 25 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि लाबुशेन ने 15 रन बनाए हैं.
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद स्मिथ-लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालते हुए नज़र आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 47 रन है. पहले सेशन में 18 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. स्मिथ 16 और लाबुशेन 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया ने अब तक नवदीप सैनी को गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया है.
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 39 रन है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट जल्दी ही खो दिए हैं. इंडिया के लिए इसे अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है. लाबुशेन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं और उन्होंने इंडियन गेंदबाजों ने ज्यादा शॉट लगाने का मौका ही नहीं दिया है. स्मिथ 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया के गेंदबाज बेहद कसी हुई बॉलिंग कर रहे हैं.
इंडिया ने गेंदबाजी में दूसरा बदलाव किया है. सिराज को फिर से वापस बुलाया गया है. नटराजन का पहला स्पैल 6 ओवर का रहा. सिराज ने अपने पहले स्पैल में चार ओवर गेंदबाजी की. लेकिन अब उनका एंड बदला गया है. ऑस्ट्रेलिया दो विकेट के नुकसान पर 39 रन बना चुका है.
ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है. टीम इंडिया के लिए ब्रिस्बेन टेस्ट का पहला घंटा काफी अच्छा रहा है. इंडिया ने वार्नर-हैरिस की ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन वापस भेज दिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर के बाद 35 रन है और उसने दो विकेट गंवाए हैं. स्मिथ अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं उन्होने 18 गेंद में 15 रन बनाए हैं. लाबुशेन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
11 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 22 रन है. स्मिथ 4 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि लाबुशेन ने 6 रन बनाए हैं. शार्दुल ठाकुर के साथ नटराजन का गेंदबाजी करना जारी है. नटराजन की गेंदों पर काफी अच्छा स्विंग देखने को मिल रहा है.
शार्दुल ठाकुर ने आते ही इंडिया को बड़ी कामयाबी दिला दी है. मार्कस हैरिस पवेलियन वापस जा रहे हैं. हैरिस ने पांच रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 17 रन है. लाबुशेन का साथ देने के लिए स्मिथ क्रीज पर आए हैं. टीम इंडिया को ब्रिस्बेन टेस्ट में बहुत अच्छी शुरुआत मिली है.
ब्रिस्बेन टेस्ट में आधा घंटे का खेल पूरा हो चुका है. 7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 16 रन है. लाबुशेन चार रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि हैरिस पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सिराज की गेंदों पर हैरिस को परेशानी हो रही है. नटराजन की गेंदों पर दोनों ही बल्लेबाजों को अभी किसी तरह की परेशानी में नहीं देखा गया है.
लाबुशेन इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. सिडनी में लाबुशेन ने 91 और 73 रन की पारी खेली थी. डेविड वार्नर के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद लाबुशेन पर एक बार फिर से अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इस मैच में कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाती है यह काफी हद तक लाबुशेन की पारी पर निर्भर करेगा.
टी नटराजन सिराज के साथ आखिरी टेस्ट में ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. टीम इंडिया भले ही इस मैच में युवा तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है लेकिन उसे अच्छी शुरुआत मिली है. हैरिस 10वां टेस्ट खेल रहे हैं और उनके नाम अब तक एक भी शतक नहीं है. टीम इंडिया के पास अपने पकड़ को मजबूत बनाए रखने का अच्छा मौका है.
मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को बड़ी कामयाबी दिला दी है. डेविड वार्नर पहले ही ओवर में ही पवेलियन वापस लौट रहे हैं. वार्नर ने सिर्फ एक रन बनाया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर चार रन है. इंडिया को इससे बेहतर शुरुआत नहीं मिल सकती थी.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर और हैरिस ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. इस मैच में मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और उनके पास दो मैच खेलने का अनुभव है. सिराज पहला ओवर लेकर आए हैं. शार्दुल ठाकुर और सैनी ने 1-1 मैच खेला है जबकि सुंदर और नटराजन को डेब्यू का मौका मिला है.
बुमराह और अश्विन का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. ये दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में भारत के सबसे बेहतर गेंदबाज साबित हुए हैं. अश्विन कमर के दर्द की वजह से परेशान हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह के पेट में खिंचाव है. इंग्लैंड के खिलाफ लंबी सीरीज को देखते हुए मैनेजमेंट ने आखिरी टेस्ट में रिस्क नहीं लेने का फैसला किया और इन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है.
टीम इंडिया में मंयक अग्रवाल की वापसी हुई है. मंयक अग्रवाल को चोटिल हनुमा विहारी की जगह प्लेइंग 11 में जगह मिली है. मयंक अग्रवाल को हालांकि मीडिल ऑर्डर में खेलना होगा. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.

इंडिया: रोहित शर्मा (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वाशिंटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन और नवदीप सैनी.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड.
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में आखिरी टेस्ट के लिए सिर्फ एक बदलाव हुआ है जबकि टीम इंडिया को चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट की वजह से चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरना पड़ा है. टीम इंडिया ने टी नटराजन और सुंदर को डेब्यू का मौका देने का फैसला किया है और वह चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर रही है.

बैकग्राउंड

IND Vs AUS Brisbane 4th Test: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. लेकिन आखिरी मुकाबले से पहले दोनों टीमों में खिलाड़ियों की चोट की वजह से बदलाव देखने को मिले हैं. टीम इंडिया की ओर से टी नटराजन और वाशिंटन सुंदर को डेब्यू का मौका मिला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल विल पुकोवस्की की जगह हैरिस को मिली है.


 


सिडनी मुकाबले में भारत के दो स्टार खिलाड़ी हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए. जसप्रीत बुमराह पेट में खिंचाव की वजह से आखिरी मैच में नहीं खेल रहे हैं. चूंकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव पहले ही चोट की वजह से इस दौरे से बाहर हो चुके हैं इसलिए टीम इंडिया के पास आखिरी टेस्ट के लिए ज्यादा विकल्प नहीं बचे.


 


टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया में बतौर नेट गेंदबाज पहुंचे थे. लेकिन उन्हें वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया. नटराजन भारत के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है. वाशिंटन सुंदर टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे और उन्हें भी टेस्ट सीरीज के लिए नेट बॉलर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रखा गया.


 


ऑस्ट्रेलिया ने एडीलेड में 8 विकेट से जीत दर्ज की जबकि मेलबर्न का मुकाबला जीतकर बराबरी की. सिडनी टेस्ट में दोनों टीमों के बीच बेहद ही कड़ी टक्कर देखने को मिली और आखिरी दिन टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाकर मैच को ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.