IND Vs AUS Highlights: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, 5 विकेट खोकर 274 रन बनाए

IND Vs AUS 4th Test Day 1 Highlights: ब्रिस्बेन टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए हैं. लाबुशेन ने 108 रन पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबारने में अहम भूमिका निभाई.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 15 Jan 2021 02:13 PM

बैकग्राउंड

IND Vs AUS Brisbane 4th Test: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच...More

ब्रिस्बेन टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 274 रन रहा. दिन का खेल खत्म होने पर पेन 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि ग्रीन 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन की 108 रन की पारी आज के दिन की सबसे बड़ी हाइलाइट रही. इसके अलावा स्मिथ ने 36 और वेड ने 45 रन की पारी खेली. टीम इंडिया की तरफ से नटराजन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने दो विकेट लिए. सुंदर, शार्दुल और सिराज 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे. दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे शुरू होगा.