IND Vs AUS Day 4 Highlights: बारिश की वजह से जल्दी स्टंप्स का एलान, इंडिया का स्कोर 4/0

IND Vs AUS Brisbane Test: आखिरी सेशन में बारिश होने की वजह से चौथे दिन के खेल का अंत जल्दी कर दिया गया है. इंडिया का स्कोर 4/0 है. इंडिया को आखिरी पारी में जीत दर्ज करने के लिए 328 रन की चुनौती मिली है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 18 Jan 2021 01:13 PM
ब्रिस्बेन में बारिश की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया. लगातार बारिश होने के चलते जल्दी स्टंप्स का एलान कर दिया गया है. 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन है. इंडिया को आखिरी दिन सीरीज अपने नाम करने के लिए 324 रन बनाने होंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 विकेट झटकने की जरूरत है. फिलहाल दोनों टीमों के बीच चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.
भारतीय समयानुसार एक बजे मैच दोबारा शुरू होना चाहिए. लेकिन ब्रिस्बेन में एक बजे तक बारिश जारी रहती है तो स्टंप्स का एलान कर दिया जाएगा. फिलहाल बारिश के थमने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं.
ब्रिस्बेन में बारिश की वजह से मैच दोबारा रोका गया है. ब्रिस्बेन में आज शाम भारी बारिश होने के आसार हैं. मैच दोबारा शुरू होने की संभावना काफी कम है. इंडिया के सामने 328 रन की चुनौती है. 1.5 ओवर में इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज नाम करने के लिए इंडिया के सामने 328 रन की चुनौती है. अगर मैच ड्रॉ होता है तो भी ट्रॉफी इंडिया के पास ही रहेगी. इस सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. इंडिया ने 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए हैं. एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के सामने 328 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली. इसके अलावा वार्नर 48 रन बनाने में कामयाब रहे. सिराज ने 73 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि शार्दुल ने 61 रन देकर चार विकेट लिए. भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर आ चुकी है.
मोहम्मद सिराज पांच विकेट लेने में कामयाब हो गए हैं. सिराज ने हेजलवुड को शार्दुल के हाथों कैच आउट करवाया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर समाप्त हुई है. इंडिया के सामने अब ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए 328 रन की चुनौती है. 10 मिनट बाद भारतीय ओपनर मैदान पर होंगे. बारिश की वजह से मैच के ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा है. लेकिन पिच से गेंदबाजों को काफी मदद भी मिलेगी.
ऑस्ट्रेलिया के पास 320 रन से ज्यादा की बढ़त हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि 9 विकेट भी गंवा दिए हैं. टीम इंडिया के लिए ब्रिस्बेन के मैदान पर आखिरी पारी में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहने वाला है. आखिरी दिन हालांकि बारिश के आसार हैं इसलिए मैच का नतीजा आने की संभावना भी ज्यादा नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिर चुके हैं लेकिन उनके पास 290 रन की बढ़त हो चुकी है. कमिंस 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया 20 या 25 रन और बनाने की कोशिश करेगी. हालांकि आज दोबारा से बारिश होने के आसार है.
इंडिया को एक और कामयाबी मिल गई है. सिराज ने स्टार्क को पवेलियन वापस भेज दिया है. स्टार्क ने सिर्फ एक रन बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने 247 के स्कोर पर अपना आठवां विकेट गंवा दिया है. कमिंस का साथ देने के लिए लिएन मैदान पर आए हैं.
ब्रिस्बेन में मैच दोबारा शुरू हो गया है. कमिंस और स्टार्क की जोड़ी मैदान पर है. ऑस्ट्रेलिया के पास 275 रन की बढ़त है और उसकी नज़र कम से कम 300 रन की बढ़त हासिल करने पर होगी. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रहे हैं.
ब्रिस्बेन में बारिश रुक गई है. मैच पांच मिनट के बाद दोबारा शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया ने अभी और खेलने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया पांच विकेट के नुकसान पर 242 रन से आगे खेलना शुरू करेगा. ऑस्ट्रेलिया के पास अब 275 रन की बढ़त हो चुकी है.
ब्रिस्बेन में लगातार बारिश हो रही है. मैच फिलहाल शुरू होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. ब्रिस्बेन में आज पहले ही भारी बारिश की आशंका जताई गई थी. अगर बारिश इसी तरह जारी रहती है तो आज के दिन और खेल होना संभव नहीं है. ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचवें दिन भी भारी बारिश के आसार हैं.
ब्रिस्बेन में बारिश शुरू हो गई है. बारिश की वजह से टी जल्दी लेने का फैसला किया गया है. बारिश हालांकि अभी तेज नहीं है लेकिन खेल को रोक दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 243 रन है. ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 276 रन की बढ़त हो चुकी है. मैदान को पूरी तरह से कवर से ढका जा रहा है. बारिश अगर जल्दी रूक जाती है तो मैच 10.30 बजे दोबारा शुरू हो सकता है.
शार्दुल ठाकुर ने इंडिया को एक और विकेट दिला दिया है. पेन 27 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. ठाकुर की गेंद पर पंत ने पेन का कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 242 रन है. कमिंस दो रन बनाकर क्रीज पर हैं और उनका साथ देने के लिए स्टार्क मैदान पर आ रहे हैं.
पेन गेंदबाजों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पेन ने सुंदर के पिछले ओवर में दो चौके जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 240 रन है. पेन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया टी के तुरंत बाद पारी घोषित कर सकता है. अब मैच इंडिया की पकड़ से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.
शार्दुल ठाकुर ने इंडिया को बड़ी कामयाबी दिला दी है. ग्रीन 37 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 227 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पास अब 260 रन की बढ़त है. पेन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने के लिए अब कमिंस मैदान पर आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 250 के पार हो गई है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 221 रन है. ग्रीन 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया 50 रन और बनाने में कामयाब हो जाता है तो इंडिया के लिए मैच में बने रहना मुश्किल हो जाएगा. ब्रिस्बेन की पिच अब गेंदबाजों के लिए काफी बेहतर होती दिखाई दे रही है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि पांच विकेट भी गंवा दिए. ग्रीन 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 235 रन की बढ़त हो चुकी है. इंडिया मैच में बना हुआ है. टी होने में अभी एक घंटा बाकी है.
इंडिया को बड़ी कामयाबी मिली है. सिराज ने स्मिथ का विकेट हासिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन है. स्मिथ 55 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. सिराज 37 रन देकर तीन विकेट हासिल कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 229 रन की है. ग्रीन का साथ देने के लिए कप्तान पेन मैदान पर आए हैं.
स्टीव स्मिथ की फिफ्टी पूरी हो गई है. स्मिथ ने सिर्फ 67 गेंद में 50 रन पूरे किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में यह स्मिथ की 31वीं फिफ्टी है. इस सीरीज की पहली चार पारियों में स्मिथ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रहे थे. लेकिन पिछली चार पारियों में उन्होंने एक शतक और दो फिफ्टी लगाई हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 185 रन है.
स्मिथ और ग्रीन के बीच पांचवें विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप हो गई है. ग्रीन ने इस पार्टनरशिप में 13 रन का योगदान दिया जबकि स्मिथ ने 35 रन बनाए. स्मिथ काफी अच्छे टच में है और उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गिरने के बाद आया दबाव कम करने में कामयाबी हासिल की है.
ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 200 के पार हो गई है. स्मिथ 38 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि ग्रीन 12 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 168 रन है.
लंच के बाद शार्दुल और नटराजन गेंदबाजी कर रहे हैं. स्मिथ अब तक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 37 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 162 रन है. ग्रीन 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 195 रन की हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार हो गया है. स्मिथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 44 गेद में 31 रन बना चुके हैं. चार विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया काफी दबाव में आ गई थी. लेकिन स्मिथ की बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में बना रखा है. ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरी पारी में 180 रन से ज्यादा की बढ़त हो चुकी है. ग्रीन हालांकि काफी धीमा खेल रहे हैं.
लंच के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. स्मिथ और ग्रीन मैदान पर आ चुके हैं. इंडिया की तरफ से शार्दुल गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया चार विकेट के नुकसान पर 149 खेलना शुरू करेगा. स्मिथ 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 182 रन की है.
चौथे दिन लंच हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 149 रन है. इस सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए. लंच तक स्मिथ 28 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि ग्रीन 4 रन पर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 182 रन की हो चुकी है. इंडिया ने इस सेशन में वार्नर और लाबुशेन के बड़े विकेट हासिल करके जोरदार वापसी की है.
नटराजन को गेंदबाजी पर वापस लाया गया है. दिन की शुरुआत में नटराजन काफी महंगे साबित हो रहे थे. ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना चुका है. ब्रिस्बेन में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को कांटे की टक्कर दी है. स्मिथ 18 रन बनाकर खेल रहे हैं और अगर लंच से पहले इंडिया एक विकेट और ले लेता है तो वह मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना सकता है.
सैनी गेंदबाजी के लिए आए हैं. पहली पारी में सैनी ग्रोइन में इंजरी की वजह से 7.5 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे. चार विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया दबाव में नज़र आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 130 रन है. स्मिथ 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का मैच में बने रहना अब काफी हद तक स्मिथ की बल्लेबाजी पर ही निर्भर करता है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे दिन का आगाज शानदार रहा था. लेकिन इंडिया ने आधे घंटे के अंदर चार विकेट लेकर खुद को मैच में वापस ला दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 130 रन पर चार विकेट गंवा चुका है और उसके पास कुल 163 रन की बढ़त है. स्मिथ 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. अगर लंच से पहले इंडिया को स्मिथ का विकेट मिल जाता है तो मैच पूरी तरह से उसके कब्जे में आ सकता है.
सिराज ने इंडिया को एक और बड़ी कामयाबी दिला दी है. मैथ्यू वेड बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 123 के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए हैं. इंडिया ने शानदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया के पास 156 रन की बढ़त है. इंडिया के पास मैच में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता.
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया है. 123 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन का विकेट गंवा दिया है. लाबुशेन ने 22 गेंद में 25 रन बनाए. सिराज ने इंडिया को बड़ी कामयाबी दिलाई है. ऑस्ट्रेलिया के पास 156 रन की बढ़त है. स्मिथ 7 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने के लिए वेड अब क्रीज पर आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद दो विकेट गंवाए हैं. ब्रिस्बेन टेस्ट में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी मैदान पर है. पिछली तीन पारियों में इन दोनों खिलाड़ियों ने 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की है. ऑस्ट्रेलिया का मैच में बने रहना काफी हद तक इस जोड़ी पर तय करेगा.
सुंदर ने इंडिया को दूसरी कामयाबी दिला दी है. वॉर्नर 48 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. अच्छी शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास 124 रन की बढ़त है. इंडिया के पास यहां से मैच में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने का बेहतरीन मौका है. लाबुशेन का साथ देने के लिए स्मिथ क्रीज पर आए हैं.
शार्दुल ठाकुर काफी देर से अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. शार्दुल ने इंडिया का पहली कामयाबी दिला दी है. हैरिस शार्दुल की गेंद पर पंत के हाथों में कैच थमाकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. इंडिया ने 89 रन पर पहला विकेट गंवा दिया है. वार्नर 45 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 122 रन की है.
शार्दुल और सुंदर के गेंदबाजी पर आने के बाद रनों की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने 22 ओवर में 82 रन बनाए हैं. वॉर्नर 41 और हैरिस 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास 115 रन की बढ़त हो चुकी है. चौथे दिन शुरुआती एक घंटे में ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है.
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से अपनी पारी का आगाज किया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 72 रन है. ऑस्ट्रेलिया के पास 105 रन की बढ़त हो चुकी है. हैरिस 31 और वॉर्नर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. वॉर्नर को भागने में अभी भी परेशानी हो रही है. इससे पता चलता है कि वॉर्नर अब तक ग्रोइन इंजरी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.
इंडिया ने गेंदबाजी में बदलाव कर दिए हैं. शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी के लिए लाया गया है. इस पारी में 16 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन है. हैरिस 27 और वॉर्नर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 68 रन की बढ़त हो चुकी है.
चौथे दिन 7 ओवर का खेल पूरा हो गया है. ऑस्ट्रेलिया इन 7 ओवर में 40 रन बनाने में कामयाब रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए हैं. वॉर्नर 30 और हैरिस 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 94 रन की बढ़त हो चुकी है. अगर ऑस्ट्रेलिया इसी गति से रन बनाना जारी रखता है तो इंडिया मुश्किल में फंस सकता है.
वॉर्नर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. नटराजन के ओवर में वॉर्नर दो चौके जड़ चुके हैं. इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. वॉर्नर 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में ही 52 रन बना लिए हैं.
सिराज के दूसरे ओवर से 6 रन आए. स्लिप में सिराज ने भी एक मौका बनाया था. डेविड वार्नर क्रीज पर बने हुए हैं. वार्नर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि हैरिस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 39 रन है और उसके पास कुल 72 रन की बढ़त है.
नटराजन दूसरा ओवर लेकर आए हैं. नटराजन ने दूसरे ओवर में ही मौका बनाया. हैरिस के बल्ले से गेंद किनारा लेकर स्लिप के फील्डर्स के बीच में से निकलकर बाउंड्री लाइन के पार चली गई. हैरिस ने नटराजन के ओवर में एक और चौका जड़ा और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को बिना किसी नुकसान के 33 रन पर पहुंचा दिया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर और हैरिस की जोड़ी मैदान पर है. इंडिया ने पहला ओवर डालने की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज को दी है. सिराज के पहले ही ओवर में चौका जड़कर डेविड वार्नर ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 25 रन है जिसमें से 24 रन का योगदान डेविड वार्नर ने दिया है.

बैकग्राउंड

IND Vs AUS Brisbane Test: ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी मुकाबले में सोमवार को चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है. तीसरे दिन का अंत होने तक ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 54 रन की बढ़त थी. तीसरे दिन डेविड वार्नर 20 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि हैरिस ने अपना खाता खोला. इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 369 रन बनाने में कामयाब रहा था और कुल पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त हासिल हुई.


 


इंडिया ने दूसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया था. इंडिया ने 186 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर के बीच सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 123 रन की पार्टनरशिप हुई और इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंच गया.


 


शार्दुल ठाकुर ने इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. अपना डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रन की बेहतरीन पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोस हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए. स्टार्क और कमिंस को दो-दो विकेट मिले.


 


ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन के 108 रन की बदौलत पहली पारी में 369 रन बनाए थे. बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लाबुशेन के अलावा पेन ने 50 रन की पारी खेली.


 


इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में जीत दर्ज की थी, जबकि इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट से सीरीज में वापसी की. सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा इसलिए सीरीज का फैसला ब्रिस्बेन टेस्ट के नतीजे से होगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.