IND vs AUS Semifinal: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 4 विकेट से रौंदा; विराट रहे जीत के हीरो
IND vs AUS Semifinal, ICC Champions Trophy: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. भारत लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है.
बैकग्राउंड
IND vs AUS Semifinal Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 2025 का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया दुबई में मंगलवार को मैदान पर उतरेगी. भारत...More
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद 264 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच गई है. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. भारतीय टीम ने दुबई में जीत का चौका लगा दिया है.
भारत को जीत के लिए सिर्फ 6 रनों की दरकार है. हार्दिक पांड्या आउट हो गए हैं. उन्होंने 24 गेंद में 28 रन बनाए. 48वें ओवर में 259 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा.
47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 253 रन हो गया है. केएल राहुल 32 गेंद में 35 रनों पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या 20 गेंद में 24 रन पर हैं. वह तीन छक्के लगा चुके हैं. भारत को अब 18 गेंद में जीत के लिए 12 रन बनाने हैं.
46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 238 रन है. केएल राहुल 30 गेंद में 33 रनों पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या 16 गेंद में 11 रन पर हैं. भारत को अब 24 गेंद में जीत के लिए 27 रन बनाने हैं.
विराट कोहली 98 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हो गए. वह एडम जम्पा की गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हुए. 43वें ओवर में 225 के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा.
42 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 217 रन हो गया है. विराट कोहली 96 गेंद में 83 रन पर हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. केएल राहुल 24 गेंद में 24 रन पर हैं. भारत को अब जीत के सिए 48 गेंद में 48 रन बनाने हैं.
41 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 208 रन हो गया है. विराट कोहली 94 गेंद में 81 रन पर हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. केएल राहुल 20 गेंद में 17 रन पर हैं. भारत को अब जीत के सिए 54 गेंद में 57 रन बनाने हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 40 ओवर में 200 रन हो गया है. विराट कोहली 93 गेंद में 80 रन पर हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. केएल राहुल 15 गेंद में 10 रन पर हैं.
37 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 187 रन हो गया है. विराट कोहली 84 गेंद में 73 रन पर हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. केएल राहुल छह गेंद में चार रन पर हैं. भारत को अब जीत के सिए 78 गेंद में 78 रन बनाने हैं.
35वें ओवर की अंतिम गेंद पर 178 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल 30 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें नाथन एलिस ने क्लीन बोल्ड किया.
34 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 175 रन हो गया है. विराट कोहली 75 गेंद में 66 रन पर हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. अक्षर पटेल 27 गेंद में एक छक्के और एक चौके के साथ 26 रन पर हैं. दोनों के बीच 46 गेंद में 41 रनों की साझेदारी हो गई है.
31 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 158 रन हो गया है. विराट कोहली 65 गेंद में 59 रन पर हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. अक्षर पटेल 18 गेंद में एक छक्के के साथ 16 रन पर हैं. भारत को अब जीत के सिए 114 गेंद में 107 रन बनाने हैं.
27वें ओवर में 134 के स्कोर पर टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया है. श्रेयस अय्यर को एडम जम्पा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. वह 62 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो गए.
विराट कोहली ने 54 गेंद में चार चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है. श्रेयस अय्यर 56 गेंद में 43 रनों पर हैं. वह तीन चौके लगा चुके हैं. 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 131 रन है.
24 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 122 रन हो गया है. विराट कोहली 49 गेंद में 43 रन पर हैं. वह तीन चौके लगा चुके हैं. श्रेयस अय्यर 54 गेंद में 3 चौकों के साथ 41 रन पर हैं. दोनों के बीच 97 गेंद में 79 रनों की साझेदारी हो गई है.
21 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 106 रन हो गया है. विराट कोहली 42 गेंद में 36 रन पर हैं. वह तीन चौके लगा चुके हैं. श्रेयस अय्यर 44 गेंद में 3 चौकों के साथ 32 रन पर हैं. दोनों के बीच 79 गेंद में 63 रनों की साझेदारी हो गई है.
20 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 103 रन हो गया है. विराट कोहली 40 गेंद में 34 रन पर हैं. वह तीन चौके लगा चुके हैं. श्रेयस अय्यर 40 गेंद में 3 चौकों के साथ 31 रन पर हैं. दोनों के बीच 73 गेंद में 60 रनों की साझेदारी हो गई है.
श्रेयस अय्यर 38 गेंद में 29 और विराट कोहली 36 गेंद में 26 रनों पर हैं. दोनों के बीच 67 गेंद में 50 रनों की साझेदारी हो गई है. 19 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 93 रन है. भारत को अब 186 गेंद में जीत के लिए 172 रन बनाने हैं.
भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद दो विकेट पर 82 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 26 गेंद में 3 चौकों की मदद से 22 रन पर हैं. विराट कोहली दो चौके के साथ 31 गेंद में 23 रन पर हैं. दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हो गई है.
12 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 61 रन है. श्रेयस अय्यर 13 गेंद में दो चौकों की मदद से 11 रन पर हैं. विराट कोहली एक चौके के साथ 18 गेंद में 12 रन पर हैं.
10 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 55 रन है. इस ओवर में कूपर कोलोनी पर श्रेयस अय्यर ने दो चौके जड़े. अय्यर 08 और विराट कोहली 10 रन पर हैं.
8वें ओवर की अंतिम गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 29 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कूपर कोलोनी ने LBW आउट किया.
भारत को अभी जीत के लिए 223 रनों की जरूरत है. 7 ओवरों में टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने 28 और विराट कोहली ने 4 रन बना लिए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं. रोहित ने ओवर की आखिरी गेंद पर जोरदार चौका लगाया. रोहित ने 23 गेंद में 27 रन बना लिए हैं.
शुभमन गिल 8 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. उन्हें बेन ड्वारशुइस ने चारों खाने चित्त किया. नए बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर आए हैं और भारतीय टीम ने 30 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया है. रोहित शर्मा अभी 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्हें पारी के दूसरे, तीसरे और पांचवें ओवर में जीवनदान मिल चुका है.
चौथे ओवर में नाथन एलिस ने केवल 2 रन दिए. रोहित शर्मा अभी 16 रन और शुभमन गिल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 4 ओवर में 19/0 हो गया है.
तीसरे ओवर में केवल 2 रन आए. ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने कवर की तरफ हवाई शॉट खेला. मार्नस लाबुशेन उल्टी दिशा में दौरे, गेंद से हाथ भी लगाया लेकिन बॉल को लपक नहीं पाए. भारत ने 3 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 17 रन बना लिए हैं.
दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने नाथन एलिस पर शानदार छक्का लगाया. रोहित शर्मा 10 गेंद में 14 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट के 15 रन है.
रोहित शर्मा ने चौके से अपना खाता खोला. उन्होंने पहले ही ओवर में साफ कर दिया कि वह किस अंदाज में खेलेंगे. एक ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के सात रन है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम के लिए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने कमाल का प्रदर्शन किया. इन दोनों ने अर्धशतक लगाया. भारत के लिए बॉलिंग करते हुए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके. जबकि वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले.
ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवरों में ऑल आउट होने तक 264 रन बनाए. स्मिथ ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए. एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 39 रनों का योगदान दिया.बेन ड्वारशुइस ने 19 रनों की पारी खेली. लाबुशेन 29 रन बनाकर आउट हुए.
भारत के लिए बॉलिंग करते हुए शमी ने 10 ओवर फेंके. उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट लिए. वरुण ने 10 ओवरों में 49 रन देकर 2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 8 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.
इनिंग्स ब्रेक.
मोहम्मद शमी ने भारत को एक और विकेट दिलाया. नाथन एलिस 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. एडम जाम्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 262 रन बनाए हैं. शमी ने भारत के लिए बॉलिंग करते हुए 10 ओवरों में 48 रन देकर 3 विकेट लिए हैं.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया. श्रेयस अय्यर ने डायरेक्ट थ्रो से एलेक्स कैरी को रन आउट कर दिया. कैरी 57 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया ने 47.1 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 249 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 248 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. एडम जाम्पा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने भारत को एक और विकेट दिलाया. उन्होंने ड्वारशुइस को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ड्वारशुइस 19 रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया ने 45.2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 239 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी 5 ओवर बचे हैं. टीम ने 45 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 239 रन बनाए हैं. एलेक्स कैरी 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. ड्वारशुइस 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने अर्धशतक जड़ दिया है. वे 49 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैरी ने 7 चौके और एक छक्का लगाया है. ड्वारशुइस 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 227 रन बनाए हैं.
एलेक्स कैरी अर्धशतक के करीब हैं. वे 46 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैरी 7 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. ड्वारशुइस 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 42 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 217 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 40 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 6 विकेट के नुकसान के साथ 213 रन बनाए हैं. एलेक्स कैरी 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. ड्वारशुइस 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत को शमी और जडेजा ने 2-2 विकेट दिलाए हैं. वरुण और अक्षर ने एक-एक विकेट लिया है.
अक्षर पटेल ने कमाल कर दिया है. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया है. मैक्सवेल एक छक्के की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 37.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 205 रन बनाए हैं. एलेक्स कैरी 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मोहम्मद शमी ने भारत को बड़ा विकेट दिलाया. स्टीव स्मिथ 96 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. अब ग्लेन मैक्सवेल बैटिंग करने आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 36.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 198 रन बनाए हैं.
स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है. स्मिथ 94 गेंदों में 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. एलेक्स कैरी 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय गेंदबाज कैरी और स्मिथ की साझेदारी को अभी तक तोड़ नहीं पाए हैं. अगर कैरी या स्मिथ आउट हुए तो मैक्सवेल बैटिंग के लिए आएंगे. टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर है.
ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 186 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 94 गेंदों में 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया है. कैरी 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हो गई है. इन
भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में है. भारत के लिए 35वां ओवर शमी ने किया. उन्होंने इस ओवर में महज 4 रन दिए. लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पाए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी और स्मिथ अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. कैरी 2 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया ने 33 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 173 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 158 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत के लिए बॉलिंग करते हुए जडेजा 8 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट ले चुके हैं. कुलदीप यादव 4 ओवरों में 19 रन दे चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 146 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया है. कैरी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रवींद्र जडेजा भारत को 2 विकेट दिला चुके हैं. मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक सफलता हाथ लगी है.
रवींद्र जडेजा ने भारत को एक और विकेट दिलाया है. जडेजा ने जोश इंग्लिस को आउट कर दिया है. वे 12 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अब एलेक्स कैरी बैटिंग करने पहुंचे हैं.
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया है. स्मिथ 69 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे जोश इंग्लिस के साथ 23 रनों की साझेदारी बना चुके हैं.
टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर से विकेट की तलाश में है.
ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ अर्धशतक के करीब हैं. वे 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोश इंग्लिस 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 23 ओवर खत्म हो गए हैं. टीम ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोश इंग्लिस 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट दिलाया.
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. लाबुशेन 36 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. लाबुशेन को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ऑस्ट्रेलिया ने 22.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए हैं.
भारतीय गेंदबाज स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी को अभी तक जोड़ नहीं पाए हैं. मोहम्मद शमी ने अपने ही ओवर में स्मिथ का कैच छोड़ दिया. हालांकि यह काफी मुश्किल कैच था.
ऑस्ट्रेलिया ने 22 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 106 रन बनाए हैं. स्मिथ औ लाबुशेन के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ने भारत का सिर दर्द बढ़ा दिया है. स्मिथ 36 रन और लाबुशेन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में है.
स्टीव स्मिथ ने खूंटा गाड़ लिया है. वे 36 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए हैं. भारत को अभी तक शमी और वरुण ही विकेट दिला सके हैं.
स्टीव स्मिथ 32 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं. लाबुशेन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए हैं.
स्मिथ और लाबुशेन पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. स्मिथ 21 रन और लाबुशेन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 69 रन बनाए हैं.
भारत को विकेट की तलाश है.
पहला पॉवर प्ले खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 63 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
भारत के लिए मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इन दोनों ने एक-एक विकेट लिया है. भारत ने अभी तक पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. पांड्या, अक्षर और कुलदीप को विकेट नहीं मिला है.
वरुण चक्रवर्ती ने आते ही कमाल कर दिया है. उन्होंने टीम इंडिया को बड़ा विकेट दिलाया. ट्रेविस हेड 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. हेड ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. हेड का शुभमन गिल ने कैच लपका.
ऑस्ट्रेलिया ने 8.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए हैं. अब मार्नस लाबुशेन बैटिंग करने आए हैं.
ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 39 रन बनाए हैं. स्मिथ 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बनाए हैं. भारत को विकेट की तलाश है.
ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 47 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया है. स्टीव स्मिथ 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई है.
पांचवां ओवर मोहम्मद शमी ने किया. इस ओवर में 14 रन आए. ट्रेविस हेड ने 3 चौके लगाए. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 31 रन है. हेड 20 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 26 रन पर हैं.
चौथा ओवर हार्दिक पांड्या ने किया. इस ओवर में 13 रन आए. ट्रेविस हेड ने एक छक्का और एक चौका लगाया. 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 17 रन है. हेड 14 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 12 रन पर हैं. स्टीव स्मिथ ने अभी खाता नहीं खोला है.
तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. कूपर कोलोनी 9 गेंद में शून्य पर आउट हुए. 3 ओवर के बाद कंगारुओं का स्कोर एक विकेट पर 4 रन है.
मोहम्मद शमी ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ दो रन आए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और कूपर कोनोली ओपनिंग आए हैं. हेड एक रन पर हैं. कोनोली ने खाता नहीं खोला है.
भारतीय टीम लगातार 14वां टॉस हारे हैं. हालांकि गुड न्यूज यह है कि रोहित ने पिछले तीन मैच जीते हैं. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. इसके बाद पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड को हराया था.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
भारत ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी. वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: कूपर कोनली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संघा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है. कूपर कॉनले को शॉर्ट की जगह मौका दिया गया है. जॉनसन की जगह संघा को मौका दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी.
टीम इंडिया के पास वनडे विश्व कप 2023 का बदला लेने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया था. अब टीम इंडिया उसे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना सकती है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मुकाबला भारत के समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मुकाबला भारत के समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा.
नमस्कार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा. आप इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
- हिंदी न्यूज़
- खेल
- क्रिकेट
- IND vs AUS Semifinal: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 4 विकेट से रौंदा; विराट रहे जीत के हीरो