सिडनी: टीम इंडिया शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. इस दौरे में तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जानी है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलकर वापस भारत लौट आएंगे अपने पहले बच्चे के जन्म का गवाह बनने. विराट ने अपने इस फैसले पर पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है.


विराट ने वापस लौटने के फैसले पर कहा, 'मैं पहले टेस्ट मैच के बाद वापसी की फ्लाइट पकड़ लूंगा. इस निर्णय के पीछे कारण यह था कि दोनों ही तरफ कोरोना को लेकर कोरंटीन पीरियड का नियम है. मैं समय से घर पहुंचना चाहता थां. मैंने सेलेक्टर्स को भी यह बात बता दी थी. मैं हमारे पहले बच्चे के जन्म के वक्त अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता था. यह एक बेहद खास और खूबसूरत लम्हा है हमारी जिंदगी में. मैं सच में इसका अनुभव जीना चाहता था. यहीं मेरे वापस लौटने की वजह है जो मैंने सेलेक्टर्स को हमारी सेलेक्शन मीटिंग के दौरान बताई थी.






रोहित शर्मा की फिटनेस और खेलने को लेकर लग रहे कयासों पर विराट कोहली ने प्रतिक्रिया दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित के सवाल पर कोहली ने कहा, 'हम काफी वक्त से वेटिंग गेम खेल रहे हैं और यह बिल्कुल भी आदर्श स्थिति नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम पर काफी संशय और अनिश्चय की स्थिति है.'


विराट कोहली ने महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'माराडोना का जाना न सिर्फ फुटबॉल बल्कि पूरे खेल जगत के लिए सदमा है. सभी खेलप्रेमियों और हमने एक जीनियस को खो दिया है. हमने एक ऐसे शख्स को खो दिया है जो कई पीढ़ियों को दीवाना बनाता आया है. न सिर्फ खेल की दुनिया में बल्कि जिंदगी के हर हिस्से में. उनकी कमी सारी दुनिया महसूस करेगी। फुटबॉल के कई महान खिलाड़ियों ने जैसा कहा है माराडोना जैसा कोई दूसरा नहीं था.'






विराट कोहली की अनुपस्थिति में टेस्ट टीम के उप कप्तान अंजिक्य रहाणे कप्तानी की बागडोर संभालेंगे. बता दें कि पिछली बार भारत ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज जीतने का कारनामा कर चुका है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया भारत से हिसाब चुकता करने की फिराक में है. चैंपियन बल्लेबाज विराट कोहली की गैरमौजूदगी से कंगारू जरूर राहत की सांस ले रहे होंगे.