India vs Australia, 4th test Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होने वाला है. इस सीरीज में अबतक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन तीन मैचों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि कंगारू टीम ने तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की और तीसरे मुकाबले में भारत को पटखनी दी. अब अहमदाबाद में होने वाला आखिरी टेस्ट काफी रोमांचक और निर्णायक हो गया है. ऐसे में आज हम आपको मैच से पहले बताएंगे की आप इस जोरदार मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकेंगे.


कैसी होगी पिच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. इस सीरीज अबतक पिच को लेकर काफी विवाद हुआ है. पिछले तीन मैचों में नागपुर, दिल्ली, इंदौर में स्पिनरों को काफी मदद मिली है. ऐसे में माना जा रहा है कि अहमदाबाद में भी स्पिनरों को पिच से काफी मदद मिलेगी. आपको बता दें कि भारत के पास आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जेसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर मौजूद हैं. ऐसे में अगर अहमदबाद में स्पिनरों को मदद मिलेगी तो कंगारूओं के लिए इस मैच को जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा.


कब और कहां देख सकेंगे लाइव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला आखिरी टेस्ट को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर लाइव देख सकेंगे. वहीं इस मुकाबले का लुत्फ डिज्नी+हॉटस्टार पर भी उठाया जा सकता हैं. वहीं मैच के पल-पल की अपडेट्स आपको abp पर भी मिलेंगे.


क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11


भारत: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भारत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मो शमी


ऑस्ट्रेलिया: ख्वाजा/रेनशॉ, हेड, लैबसचेन, स्टीव स्मिथ, हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, कुहुनेमैन, लियोन, स्टार्क, मर्फी


यह भी पढ़ें:


WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार तीसरी हार, गुजरात जाएंट्स ने 11 रन से हराया, जानें मैच का हाल