IND vs AUS Final, Narendra Modi Stadium: भारतीय टीम का तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनना तय है! जी हां... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में टीम इंडिया का अनुमानित स्कोर 315 दिखा रहा है. अगर भारतीय टीम 315 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहती है तो भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने का रास्ता आसान हो सकता है. दरअसल, शनिवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पिच क्यूरेटर ने कहा था कि अगर पहली पारी में स्कोर 315 होगा तो फिर वो आसानी से डिफेंड हो जाएगा. यानि, अगर भारतीय टीम 315 रनों के आसपास पहुंच जाती है तो ऑस्ट्रेलिया के आसान नहीं होने वाला है.


भारतीय बल्लेबाजों पर टिकी नजरें...


भारतीय टीम का स्कोर खबर लिखे जाने तक 28 ओवर के बाद 3 विकेट पर 148 रन है. इस वक्त भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं. विराट कोहली पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. विराट कोहली 62 गेंदों पर 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक अपनी पारी में 4 चौके जड़े. वहीं, केएल राहुल ने 67 गेंदों पर 37 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 108 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी हुई है.


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका 30 रनों के स्कोर पर लगा. शुभमन गिल महज 4 बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया. हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. लेकिन एक बार फिर भारतीय कप्तान पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. रोहित शर्मा को ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया.


ये भी पढ़ें-


Air Show In IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय वायुसेना के विमानों से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ऐसा रहा एयर शो का रोमांच


IND vs AUS Final: रोहित अपनी अल्टीमेट ट्रिक से कपिल देव और धोनी की लिस्ट में होंगे शामिल, टीम इंडिया को बनाएंगे चैंपियन!