India vs Australia WTC 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन तक शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 151 रनों के स्कोर पर भारत के 5 विकेट गिरा दिए थे. दिनेश कार्तिक ने इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ की है. कार्तिक ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने रियल मास्टर क्लास बॉलिंग की है.


कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की सफलता का कारण बताते हुए कहा, ''कल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दिखा असली मास्टरक्लास गेंदबाजी दिखा दी. उन्होंने पिच के हिसाब से सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.'' ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन, नाथन लायन, बोलैंड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया. बोलैंड ने 11 ओवरों में 29 रन देकर 4 मेडन ओवर निकाले. लायन ने 2 ओवरों में महज 4 रन देकर एक विकेट लिया. कमिंस ने 9 ओवरों में 36 रन दिए.


गौरतलब है कि भारत ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए हैं. ओपनर रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रोहित 15 रन बनाकर आउट हुए थे. शुभमन गिल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें बोलैंड ने आउट किया. चेतेश्वर पुजारा को कैमरून ग्रीन ने शिकार बनाया. स्टार्क ने विराट कोहली का विकेट लिया. रवींद्र जडेजा को लायन ने आउट किया. जडेजा ने अहम पारी खेली. उन्होंने 69 गेंदों में 48 रन बनाए. 


प्लेइंग इलेवन :


भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज


ऑस्ट्रेलिया - डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड


यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Qualifiers: विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 34 साल के खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने दिया मौका