IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के साथ भारतीय टीम ने मैच पर अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया है. वहीं अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने दिन का खेल खत्म होने के बाद पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे की तरफ से हो रही बयानबाजी पर भी माकूल जवाब देते हुए सभी की बोलती बंद कर दी.


नागपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली. इसके बाद दिन के आखिरी सत्र में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल 8वें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी करने के साथ नाबाद पवेलियन लौटे. भारतीय टीम इस मैच में अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाने के साथ 144 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है.


अक्षर पटेल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद संजय मांजरेकर के साथ बातचीत के दौरान पिच को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जब तक हम कल बल्लेबाजी करेंगे उस समय तक पिच बेहतर खेलेगी और जब हम गेंदबाजी करेंगे तो फ्रेश रहेंगे तो हमें बॉलिंग में भी मदद मिलेगी.


पिछले एक साल में मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया


इस मैच में अक्षर पटेल गेंद से भले ही पहली पारी में एक भी विकेट हासिल ना कर सके हों, लेकिन बल्ले से उन्होंने अपनी उपयोगिता को जरूर साबित किया. इसी को लेकर अक्षर ने कहा कि पिछले 1 साल से मैं बल्ले से काफी बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हो रहा हूं. इससे मुझे काफी आत्मविश्वास भी मिला. मुझे पहले से पता था कि मेरी तकनीक अच्छी है और मैंने इसको सुधारने के लिए और काम किया. जब आप बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो उस समय आपको थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ता है ऐसी पिच पर, लेकिन समय बिताने के बाद आपके लिए खेलना आसान हो जाता है.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: 'ये पागल है...', नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा ने उड़ाया स्टीव स्मिथ का मजाक, स्टंप माइक पर कैद हुआ सबकुछ