IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी में 9 रन बनाते ही पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं.


चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह बड़ा आंकड़ा पार करने के लिए 24 मैचों की 43 पारियां लगीं. इस दौरान उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़े. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत भी 50+ रहा है.


ये हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सचिन ने कंगारू टीम के खिलाफ 39 मैचों की 74 पारियों में 55 के बल्लेबाजी औसत से 3630 रन बनाए हैं. यहां दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण हैं, जिन्होंने 29 टेस्ट मैचों की 54 पारियों में 49.67 की औसत से 2434 रन जड़े हैं. तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है. द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों की 60 पारियों में 2143 रन बनाए हैं.


यहां खास बात यह है कि सचिन ने 42, लक्ष्मण ने 41 और पुजारा ने 43 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन का आंकड़ा पार किया. राहुल द्रविड़ को यह आंकड़ा छूने में 53 पारियां लगी थीं.


भारत के खिलाफ ये ऑस्ट्रेलियाई भी बना चुके हैं 2000+ रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां चार भारतीय बल्लेबाजों ने 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. वहीं, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के केवल दो ही खिलाड़ी इस बड़े आंकड़े को पार कर पाए हैं. रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 54.36 की औसत से 2555 रन बनाए हैं. वहीं, माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ 53.92 की औसत से 2049 रन जड़े हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: पहले से लेकर 10वें विकेट तक की साझेदारियों में भारत का रहा है दबदबा, जानें हर विकेट लिए सबसे बड़ी साझेदारी


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन, इस दिग्गज स्पिनर को छोड़ा पीछे